Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Chamoli news: नीति क्षेत्र में दिखा दुर्लभ हिम तेंदुआ (snow leopard), पहाड़ी पर घूमते समय तस्वीर हुई कैद।

20-04-2023 08:18 AM

चमोली:- 

    विश्व धरोहर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में भारत चीन सीमा पर स्नो लेपर्ड की शानदार तस्वीर हुई कैमरे में कैद। आपको बता दें कि आजकल वन विभाग लगातार पहाड़ी इलाकों में गस्त कर रहा है जिस दौरान वन विभाग के कैमरे में यह तस्वीर कैद हो गई। बड़ी बात तो यह है कि 20 ट्रैप कैमरे से वन्यजीवों और और साथ ही साथ वन तस्करों पर नजर रखी जा रही है वन विभाग के द्वारा। आपको बता दें कि स्नो लेपर्ड विलुप्त प्राय जानवरों कि श्रेणी में आता है । बता दें कि इस तरह की तस्वीरें वन्य जीव प्रेमियों को बहुत उत्साहित करता है इस तरह की तस्वीरें यह बताने के लिए काफी है कि अब उत्तराखंड में स्नो लेपर्ड की संख्या बढ़ने के साथ-साथ सुरक्षित भी है।

    बड़ी बात तो यह भी है कि पहाड़ों में अब बर्फ धीरे-धीरे पिघलने लग चुकी है जिसके चलते अब हिम तेंदुआ निचले इलाकों में भी दिखाई देने लग गया बता दें कि हिम तेंदुआ अति दुर्लभ जीव हे और यह दुर्लभ प्रजाति का जीव बहुत कम आसानी से दिखाई देता है। जिसके चलते वन विभाग में इस वक्त काफी खुशी की लहर है।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...