Uttarkashi News: कपाट खुलने से तीन दिन पहले गंगोत्री धाम में बर्फबारी।
20-04-2023 10:17 AM
गंगोत्री, उत्तरकाशी:-
रिपोर्ट: सुभाष रावत - विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में अचानक मौसम ने करवट बदली और तीन दिनी कपाट खुलने के लिए बचे हैं वही गंगोत्री धाम में बर्फबारी हो रही है निचले इलाकों में लगातार बारिश से फिर से ठंड का असर देखने को मिल रहा है और वही ऊंचाई वाले इलाकों की बात की जाए तो हर्षिल मुखवा धराली में भी हल्की बर्फबारी होनी शुरू हो गई है, जिससे की किसानों के सेब के काश्तकारों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि आजकल बगीचे में फ्लोरिंग का सीजन चल रहा है।
अगर लगातार बर्फबारी होती है तो किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। गंगोत्री नेशनल पार्क में सुबह से पहाड़ों में काफी बर्फबारी पड़ चुकी है जिससे कि नेशनल पार्क इंचार्ज राजवीर रावत ने बताया है कि पर्यटकों के लिए एक बड़ा तोहफा फिर से मिल चुका है। उन्होंने बताया है कि गोमुख मार्ग में काफी अच्छी बर्फबारी पढ़ चुकी है हमारी टीम द्वारा मार्ग में लगाता है गस्त कर रही है।