ताजा खबरें (Latest News)
![पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राइका चमियाला में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन, छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/4d919b617d02fc637610ebfec66731bf3687.jpg)
टिहरी:- भिलंगना ब्लॉक के पी.एम.श्री अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. चमियाला में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को भिलंगना ब्लॉक के पी.एम.श्री अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. चमियाला का वार्षिकोत्सव कार्य...
![छोटे-छोटे पार्किंगों के लिए स्थान चिन्ह्ति कर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करायें- डीएम दीक्षित](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/b0daceb8d707b15e8eb0ffc07c1a48073683.jpg)
![राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी का राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ।](https://khabaruttarakhandki.com/images/postImages/2025/progressive/e9aa1b651d6d9fb400496c03adcb4c7a3681.jpg)
रिपोर्ट -नवीन नेगी
ऋषिकेश-मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने डोईवाला ब्लॉक के प्रभारी के रूप में श्यामपुर खदरी के निवासी समाजसेवी विनोद चौहान को नियुक्त किया है।प्रदेश में चल रहे मूल निवास भू कानून आंदोलन को तेजी देने के उद्देश्य से नियुक्त किया।
मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा विनोद चौहान अपने क्षेत्र में भूल क़ानून के प्रति सक्रिय नज़र आए। उन्होंने कहा सरकार जनता की मांग को लगातार अनसुना कर रही है ।
समाजसेवी विनोद चौहान ने कहा समिति ने जो निर्णय लिया है उसके प्रति निष्ठावान से मिलकर जनजागरूकता अभियान जलाएँगे ।मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति जनता की भावनाओं के अनुरूप प्रदेशव्यापी आंदोलन करती रहेगी ।
टिहरी:- भिलंगना ब्लॉक के पी.एम.श्री अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. चमियाला में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को भिलंगना ब्लॉक के पी.एम.श्री अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. चमियाला का वार्षिकोत्सव कार्य...