Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

घनसाली क्षेत्र के सोहन सिंह कठैत बने अपर मुख्य अधिकारी रुद्रप्रयाग ।

16-06-2023 09:33 PM

  लोकेन्द्र जोशी, घनसाली

    विकास खण्ड भिलंगना के लिए खुशी की खबर है कि, जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल में कार्यरत रहे, ग्राम- सेम, पट्टी- बासर निवासी, कार्य अधिकारी सोहन सिंह कठैत पदोन्नति होने पर जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के अपर मुख्य अधिकारी बनाए गए हैं। जिसके लिए उनके जानने वाले लोगों का उन्हे बधाई देने का शिलाशिला जारी है।

    आपको बताते चलें कि साधारण परिवार ग्राम- सेम, पट्टी- बासर, टिहरी गढवाल में जन्मे सोहन सिंह कठैत के द्वारा प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव के समीप ग्राम-कफोल् गांव से ग्रहण की गयी। परिवार की माली हालत से पढाई बीच में छोड़कर वे एन.पी.सी.सी. में कार्यरत अपने चचेरे बड़े भाई श्री गजेंद्र सिंह कठैत के साथ जा कर, टिहरी बांध निर्माण में कार्यरत थापर कम्पनी में दैनिक श्रमिक के रूप में काम करने लगे। कम्पनी द्वारा मजदूरों की छंटनी हुई तो उनकी नौकरी भी छूट गयी। , किन्तु इस बीच वे गाड़ी चलाना सीखने के कारण, गढ़वाल क्षेत्र के मंजे हुए कांग्रेसी नेता और जनपद टिहरी गढ़वाल के तत्कालीन मा.अध्यक्ष भूदेव लखेड़ा जी के सम्पर्क में आकर उनका वाहन चलाने लगे। कठैत सोहन सिंह की यहीं से जीवन की सफलता की यात्रा शुरू हुई।और फिर समय की रफ्तार के साथ कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। 

    सोहन सिंह कठैत युवा होने के साथ साथ कर्तब्यनिष्ठ अज्ञाकारी और बफादार रहे।जिससे उन्हे, लखेड़ा जी के प्रयासों से वर्ष 1988 में विभागीय रिक्त अनुसेवक के पद पर अस्थाई नियुक्ति दी गयी । जो कि कठैत के लिए प्रत्यक्ष रूप से सुनहरा अवसर मिला। इसके ठीक एक वर्ष बाद दिनाँक - 28.8.1989 को स्थाई रूप से वहीं जिला पंचायत में अनुसेवक के पद पर चयन समिति के माध्यम से स्थाई नियुक्ति मिली। यहीं से 8 का अंक उनके लिए लक्की बन कर रहा।

    कठैत ने कभी सोचा भी नहीं था कि आने वाला समय उनकी राह देख रहा है। परंतु उनकी लग्न , सादगी और निष्ठा पूर्वक सेवा ने जीवन की राह दिखानी शुरू कर दी। नौकरी पाने की खुशी में उन्होंने हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर नौकरी के साथ साथ ब्यक्तिगत छात्र के रूप पढ़ाई जारी रखी। विभागीय कार्यशैली और जिला पंचायत के विभिन्न समय के सम्मानित सदनों के राजनेताओं के बीच में अपने अच्छे ब्यवहार, कार्य एवं अनुभवों के कारण कठैत ने समय-समय पर पदोन्नति ले कर, प्रशानिक अधिकारी तक का शानदार सफर हासिल किया।

    जानकर बताते हैं कि,एक के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते रहे किंतु उनकी कर्यशाली एवं मृदु भाषा में कभी भी कोई बदलाव नहीं मिला!और वे जनता की सेवा तत्परता से करते रहे।  यह शिलाशिला अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर जारी रखते हुए पुनः कठैत पदोन्नति पा कर - जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल में ही कार्य अधिकारी बने। और वहीं से अभी कुछ दिनों पहले ही पुनः पदोन्नत हो कर 14 जून को सोहन सिंह कठैत अपर मुख्य अधिकारी (A.M.A.) जनपद रुद्रप्रयाग में नियुक्त हुए। अपर मुख्य अधिकारी के रूप में उनका यह छठवां पदोन्नति मिली। जो कि अपने सर्विस काल में विरले लोग ही हासिल कर सके!

    सोहन सिंह कठैत का अनुसेवक से चल कर जिला पंचायत के शीर्ष पद अपर मुख्य अधिकारी(A.M.A.) पदोन्नति होने की उनकी इस शानदार सफलता से उनके गृह क्षेत्र में भी खुशी माहौल है।जिसके लिए उनको उनके सगे सम्बंधी,इष्ट मित्रों और अन्य शुभ चिंतकों के द्वारा बधाई देने का शिलाशिला जारी है। 

कठैत स्वयं कहते हैं कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं जीवन में इतने बड़े लक्ष्य को हासिल कर पाऊंगा। मैं कुल देवी राज राजेश्वरी का उपासक हूँ। और मैंने कभी भी विभागीय काम से जी नहीं चुराया व अपने से बड़े अधिकारीयों के साथ साथ समाज से जुड़े लोगों के आदेश को सहृदय अनुपालन कर निष्ठा पूर्वक सेवाएं देने में खुशी महसूस की।साथ ही अपने से बड़ों के ज्ञान और अनुभव से हमेशा सीख लेने का प्रयास किया। और लोगों को सेवा देना अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूँ।

    कठैत अपनी सफलता का यह श्रेय अपने बड़े भाई गजेंद्र सिंह कठैत,के साथ साथ अपने जमाने के राजनीति के मशीह स्व.भूदेव लखेड़ा जी तत्कालीन जिला पंचायत के माननीय अध्यक्ष को देते हैं। कठैत के मातापिता भी समाज में उच्च आदर्शों के रहे हैं, जिनका पुण्य प्रताप भी उनको मिलता है! ऐसा वह मानते हैं। सोहन सिंह कठैत का अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जनपद रुद्रप्रयाग में पदोन्नती मिलने पर टिहरी जनपद के तमाम लोगों ने बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना की। 


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...