ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली, टिहरी।
टिहरी जनपद के तिनगढ़ गांव में भूस्खलन से हुई तबाही के बाद देश विदेशों से तमाम सामाजिक संगठन और धार्मिक संस्थाओं द्वारा मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी है। रविवार को राहत शिविर विनयखाल में रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन वैलूर मठ के निर्देशन में रामकृष्ण मिशन देहरादून के स्वामी असीमानंद महाराज जी एवं स्वरूपानंद महाराज जी द्वारा तिनगढ़ के ग्रामीणों को दो-दो सोलर लाइट और दो-दो तिरपाल वितरित किए गए। ऑर्बिस फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन देहरादून के संध्या, पीयरलेस ग्रुप के शिखाराम, अशोक मेहता द्वारा सीएसआर के माध्यम से सहायक की गई। इस दौरान बालगंगा नायब तहसीलदार बिरम सिंह पंवार, राइका विनयखाल प्रधानाचार्य विनोद घिल्डियाल, ग्राम प्रधान रीना देवी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...