सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि।
03-09-2023 10:53 AM
लालकुआं:-
प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बिन्दुखत्ता पहुंचकर मरणोपरांत अशोक चक्र विजेता लांसनायक शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया ।
इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मरणोपरांत देश के सर्वोच्च पुरुस्कार अशोक चक्र से सम्मानित लांस नायक शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के पराक्रम को हमेशा याद किया जायेगा उनके द्वारा जो अदम्य साहस दिखाते हुए कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये थे जिनके बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा साथ ही मंत्री ने समाधि स्थल पर शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की प्रतिमा लगाये जाने की घोषणा करते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये।
बाईट :- गणेश जोशी, सैनिक कल्याण मंत्री उत्तराखंड