Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Sports:- टिहरी की राघवी बिष्ट आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम से खेलेंगी वनडे सीरीज।

09-01-2025 10:22 PM

देहरादून:- 

    उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राघवी वन डे सीरीज में इंडियन क्रिकेट टीम की ओर से आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगी।

    उत्तराखंड की स्टार खिलाड़ी राघवी बिष्ट का चयन क्रिकेट वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। जिसके चलते वह कल 10 जनवरी से राजकोट में आयोजित होने वाली वनडे सीरीज में अपनी धुआंधार पारी खेलती हुई नजर आने वाली हैं।

    उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा ने राघवी बिष्ट सहित पूरी टीम को जीत की शुभकामनाएं दी और कहा कि राघवी बिष्ट जैसी खिलाड़ियों ने उत्तराखंड का नाम पूरे देश में रोशन किया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि भारतीय टीम को राघवी बिष्ट के रूप में एक उभरती स्टार खिलाड़ी मिल गयी है।

    आपको बता दें मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंगोरा गांव की निवासी राघवी बिष्ट का चयन भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम में हुआ है। जिसके चलते अब वह आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में खेलती हुई नजर आएंगी। दरअसल बीते सोमवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने 10 जनवरी से राजकोट में शुरू होने वाली सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। जिसमें हरमनप्रीत की गैर मौजूदगी में धुरंधर बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम का नेतृत्व करेंगी। जिसमें राघवी बिष्ट भी अपनी शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगी।

    बताते चलें इससे पहले राघवी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में डेब्यू किया है और पिछले साल ही उन्होंने इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार पारी खेली थी।

इस दिन खेले जाएंगे मैच:

पहला वनडे: 10 जनवरी

दूसरा वनडे: 12 जनवरी

तीसरा वनडे: 15 जनवरी

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल:

 स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, राघवी बिष्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु , साइमा ठाकोर, सयाली सतघर टीम में रहेंगे.


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: चमियाला बाजार में पुलिस प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण ।
Tehri: चमियाला बाजार में पुलिस प्रशासन ने हटाया अवैध अतिक्रमण । 19-04-2025 08:38 AM

घनसाली :- प्रदेश में शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार को टिहरी जनपद के नगर पंचायत चमियाला बाज़ार में दुकानों के ब...