Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri news: श्रीदेव सुमन बलिदान दिवस पर उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से याद किया गया।

25-07-2023 03:37 PM

टिहरी:- 

    श्रीदेव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर याद किया गया  टिहरी राजशाही के चुंगल से टिहरी की प्रजा को आजाद कराने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी श्री देव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर किया गया याद, जिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित  किये गये, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय,जिला अधिकारी मयुर दीक्षितbव अन्य लोगों ने सुमन जी की बेड़ियाँ देखी,  सुमन जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये, सुबह ही शिक्षण संस्थाओं के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए व वृक्षारोपण किया गया।

श्री देव सुमन की मृत्यु का भी एक आश्चर्य है कि उनका जन्म भी 25 मई 1916 को हुआ और मृत्यु भी 25 जुलाई 1944 को हुई यानी मृत्यु एक ही तारीख में हुई ऐसा आश्चर्य बहुत कम देखने को मिलता है।

    टिहरी राजशाही की दमनात्मक अत्याचारों से मुक्ति पाने के लिए, टिहरी की जनता छटपटा रही थी, ओर टिहरी राजशाही के खिलाफ श्री देव सुमन ने  84 दिनों की ऐतिहासिक भूख हड़ताल करके अपने प्राणों की आहुति दे दी,साथ ही उनपर  टिहरी राजशाही द्वारा अत्याचार किये गए उन्हें 35 सेर लोहे की बेड़िया से बंदी बनाकर जेल में रखा गया, उनपर अनेको अत्याचार किये गये जब इससे भी मन नही भरा तो इनको रोटियों में कांच पीसकर खिलाया गया और 25 जुलाई 1944 को बलिदान हो गये।

    जब भी श्री देव सुमन की जन्म दिन हो या बलिदान दिवस हो उस दौरान उनकी 35 सेर लोहे के बेड़ियों को देखने के लिए लोग पहुंचते ही ओर उस दिन टिहरी जेल सबको देखने के  लिए खोल दी जाती है कि किस तरह से कैदियों को जेल में रखा जाते है और किस तरह से कैदी रहते है। 25 मई 1916 को टिहरी जिले के चंबा विकास खंड के जौल गांव में जन्मे जुझारू व संघर्षशील युवा( बचपन का नाम श्री दत्त बडोनी) जिन्हें बाद में श्री देव सुमन के नाम से जाना गया,ने क्रूर राजशाही के खिलाफ संघर्ष का बिगुल बजा दिया।

    राजशाही के फरमान पर श्री देव सुमन को अनेकों बार टिहरी जेल में डाला गया, अंतिम बार वह 209 दिनों तक टिहरी जेल में रहे, उन्हें जेल में अनेकों यातनाएं दी गई, नारकीय जीवन जीने को मजबूर किया गया, इतना ही नहीं रोटी में काँच पीस कर उन्हें खिलाया गया। राजशाही की क्रूर व दमनात्मक अत्याचारों के खिलाफ सुमन जी ने  टिहरी जेल में 3मई 1944 से आमरण अनशन शुरू कर दिया था। 84 दिनों तक आमरण अनशन पर डटे रहे लोकतंत्र के शिल्पी,अमर सेनानी श्रीदेव सुमन प्रजा के अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए 25 जुलाई 1944 को अपने प्राणों की आहुति दे दी।

    जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि आज के दिन एक महान आत्मा अमर शहीद श्री देव सुमन का बलिदान दिवस है और अमर शहीद श्री देव सुमन ने लोगों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी और 84 दिनों तक भूखे रहकर बलिदान हुए, राज्य सरकार द्वारा श्री देव सुमन के में परिपेक्ष में जितनी भी  घोषणा की गई हैं उनको धरातल पर उतारने का काम किया जाएगा।

    टिहरी के भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय ने बड़ी बात कहते हुये कहा कि आज श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर संकल्प लेने की आवश्यकता है और कहा कि श्री देव सुमन का जो बलिदान है वह मंगल पांडे और और चंद्रशेखर आजाद से भी कम नहीं है श्री देव सुमन 84 दिन तक तिल तिल के मरना भूखे रहकर अनशन किया है  और दर्द उसकी आत्मा ही जानती है जिसने हड़ताल की हो, श्रीदेव सुमन ने कें बलिदान को देखें तो उन्होंने अपने वर्तमान को हमारे भविष्य के लिए कुर्बान कर दिया साथ ही बड़ी बात कही कि टिहरी की धरती है जिसने मां गंगा को पैदा किया है टिहरी की धरती है जिसने सुंदरलाल बहुगुणा,विश्वेश्वर दत्त सकलानी जैसे पर्यावरणविद हुये  जिन्होंने अपने जीवन काल में 50 हजार से अधिक पेड़ लगाए और   इंद्रमणि बडोनी नहीं होते  तो उत्तराखंड राज्य भी नहीं बनता इस इसलिए हमारी ज्यादा जिम्मेदारी बनती है इसलिए आज हम संकल्प बंद हो गए हैं और 13 लाख वृक्षों का इस बार हम वृक्षारोपण करने जा रहे हैं टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने  सरकार से टिहरी बांध की झील का नाम सुमन सागर रखने की मांग की है।


ताजा खबरें (Latest News)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित। 24-11-2024 08:45 PM

टिहरी:- भाजपा विस्तारक अजय कंसवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में विस्तारक के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया! हरियाणा मुख्यमंत्री आवास संत क...