एसएसबी गुरिल्लाओं की घनसाली में आपात बैठक, सरकार पर लापरवाही का आरोप, चेताया आंदोलन तेज करने की चेतावनी
06-11-2025 09:06 AM
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):
बुधवार को भिलंगना ब्लॉक के एसएसबी (सीमांत सुरक्षा बल) युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की एक आपातकालीन बैठक घनसाली के गैस गोदाम परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसएसबी गुरिल्ला संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं टिहरी जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने की, जबकि प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने संचालन किया।
बैठक में गुरिल्लाओं ने राज्य सरकार पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि सरकार एसएसबी गुरिल्लाओं की समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 20 दिसंबर 2023 को 18 सचिवों के साथ गुरिल्ला हित में जो बैठक बुलाई थी, उस पर लगभग दो वर्ष बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2016 में ही राज्यों को पत्र भेजा था कि वे एसएसबी गुरिल्लाओं को राज्य सेवाओं में समायोजित करें, लेकिन उत्तराखंड सरकार अभी तक इस दिशा में कदम उठाने से बच रही है। उन्होंने कहा कि गुरिल्लाओं के आंदोलन को 20 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन सरकार सिर्फ आश्वासन देती है, जमीनी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं होती।
प्रदेश मीडिया प्रभारी अनिल प्रसाद भट्ट ने कहा कि गुरिल्ला संगठन अब सरकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार ने तुरंत गुरिल्लाओं को नौकरी, पेंशन, और आश्रितों को लाभ नहीं दिया, तो प्रदेशभर में चक्का जाम, सचिवालय कूच, विधानसभा कूच और सीएम आवास घेराव जैसे आंदोलन किए जाएंगे।
गुरिल्लाओं ने कहा कि अगर आंदोलन के दौरान कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री धामी की होगी।
बैठक में सैकड़ों गुरिल्लाओं ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से ब्लॉक महासचिव जगदीश प्रसाद सेमवाल, मोर सिंह झिरवाण, प्रेम सिंह कलोडा, सत्येंद्र सिंह भंडारी, सूरत सिंह बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, दिलवर चंद्र रमोला, अरविंद रावत, कुसुम सेमवाल, अनीता देवी, कविता देवी, गीता देवी, राधा देवी आदि शामिल थे।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने दिसंबर तक कोई ठोस घोषणा नहीं की, तो प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।