Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, घनसाली में विद्यारंभ समारोह का आयोजन

24-03-2025 09:55 PM

 घनसाली:- सेंट मैरीज कॉन्वेंट स्कूल, घनसाली में विध्यारंभ समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन नन्हे छात्रों के लिए बहुत खास था, क्योंकि यह उनके शैक्षिक जीवन की पहली शुरुआत थी, जहाँ उन्होंने अपने जीवन का पहला अक्षर लिखने की खुशी मनाई।

सोमवार को खास अवसर पर मुख्य अतिथि उम्मेद सिंह चौहान, स्कूल के प्रबंधक, रेव. फादर जैक्सन और प्रधानाचार्य, रेव. सिस्टर शालोम साथ ही विद्यालय के समर्पित शिक्षकगण और अभिभावक भी मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत प्रार्थना से हुई, जिसमें बच्चों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद मांगे गए।

रेव. फादर जैक्सन ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरणादायक संदेश दिया और बताया कि शिक्षा ही जीवन का सबसे मजबूत आधार है। रेव. सिस्टर शालोम ने बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें आत्मविश्वास के साथ शिक्षा की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

समारोह का मुख्य आकर्षण तब था जब नन्हे छात्रों को उनके शिक्षकों ने पहले अक्षर "अ" को लिखने के लिए कहा। यह पल बच्चों के लिए बहुत खास था, क्योंकि यह उनके जीवन का पहला शैक्षिक कदम था। सभी शिक्षक बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे थे और उन्हें इस महत्वपूर्ण क्षण में मार्गदर्शन दे रहे थे।

नन्हे बच्चों की उत्साह और खुशी ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। जब उन्होंने अपने स्लेट पर पहला अक्षर लिखा, तो उस पल ने बच्चों और उनके अभिभावकों के चेहरों पर हंसी और संतोष का भाव पैदा किया।

समारोह के अंत में एक अंतिम प्रार्थना के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ, जिसमें बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दुआ की गई। सभी उपस्थित लोग इस खास मौके का हिस्सा बने और इस खुशी में बच्चों और उनके परिवारों के साथ शामिल हुए।

 विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में नन्हे बच्चों ने शिक्षा की ओर अपने पहले कदम उठाए I


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...