टिहरी में होगी राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता
03-11-2025 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की कलम से
नई टिहरी। राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 4 और 5 नवम्बर 2025 को बादशाहीहॉल स्टेडियम, नई टिहरी में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला क्रीड़ा विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में किया जा रहा है।
जनपद टिहरी गढ़वाल की 12 सदस्यीय सीनियर सॉफ्टबॉल टीम रविवार, 3 नवम्बर को प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए टीम मैनेजर यशपाल राणा के नेतृत्व में नई टिहरी से रवाना हुई। टीम को जनपद सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकारस्वरूप बहुगुणा और सचिव अजय नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ प्रस्थान कराया।
एसोसिएशन के सचिव अजय नौटियाल ने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2005 और 2009 में जनपद उत्तरकाशी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से अब तक जनपद से 100 से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर चुके हैं, जो जिले के लिए गौरव की बात है।
वहीं, एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकारस्वरूप बहुगुणा ने बताया कि हाल ही में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य जिले में सॉफ्टबॉल खेल को पुनः गति देना और भविष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं जनपद टिहरी में आयोजित करना है।
उन्होंने कहा कि सॉफ्टबॉल एक ओलंपिक खेल है, जिसे सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, भारत सरकार, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन और एशियन कॉन्फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है।
राज्य स्तरीय सीनियर सॉफ्टबॉल टीम के सदस्य इस प्रकार हैं:
यशपाल राणा (टीम मैनेजर), अनिरुद्ध, गौरव चंद, सानिध्य कलूरा, सिद्धांत राणा, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, सौरव कलूरा, देवराज सिंह, सचिन, गणेश सिंह, ऋषभ चौहान, शुभम पंवार।
यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मंच बनेगी बल्कि जनपद में सॉफ्टबॉल खेल को नई पहचान और ऊर्जा प्रदान करेगी।