Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भिलंगना में राजकीय शिक्षक संघ का अधिवेशन सम्पन्न, विजयराज मियां अध्यक्ष, रामचंद्र शाह महामंत्री चुने गए।

03-12-2025 08:01 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- 

भिलंगना क्षेत्र में राजकीय शिक्षक संघ का वार्षिक अधिवेशन बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी और नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

विधायक शक्ति लाल शाह ने शिक्षकों का अभिवादन करते हुए कहा कि गुरु का स्थान संसार में सर्वोच्च है। उन्होंने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए विद्यालय में इंटरलॉकिंग टाइल्स एवं कबड्डी मैट उपलब्ध कराने की घोषणा की। ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी ने कहा कि शिक्षक समाज क्षेत्र की धुरी है और उन्होंने विद्यालय में मुख्य द्वार निर्माण की घोषणा की।

नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने स्कूल परिसर में स्ट्रीट लाइट लगाने और मंच के सौंदर्यीकरण की घोषणा की। उन्होंने घुमेटीधार में मानकों के अनुरूप खेल मैदान न होने पर चिंता व्यक्त की और विधायक से भव्य खेल मैदान के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम के दौरान राजकीय शिक्षक संघ के संरक्षक लोकेंद्र रावत ने घनसाली क्षेत्र के दुर्गम विद्यालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग रखी, जिससे शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिल सके।

अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, अध्यक्ष पर विजय  राज सिंह मियां मंत्री  पर रामचंद्र शाह , उपाध्यक्ष दिनेश बिष्ट, महिला उपाध्यक्ष रेखा भट्ट, संयुक्त मंत्री अनंत राम रतूड़ी, संयुक्त मंत्री महिला तरुणा नौटियाल, आय-व्यय निरीक्षक दीपक कपूर, नामित पद कोषाध्यक्ष अभिषेक प्रभाकर, संगठन मंत्री रितेश सिंह र्निविरोध चुनाव संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख कृष्णा गैरोला, सीओ प्रतिनिधि सौरभ जोशी, बीओ सुमेर सिंह कैंतुरा, शिक्षक संजय गुसाईं, उपेंद्र मैठाणी, दाताराम पुर्वाल, संजय कंसवाल, हेमलता चौहान, बुद्धि प्रसाद भट्ट, महावीर धनियाल, केसर रावत, अरविंद कोठियाल।


ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर पुलिस की बड़ी सफलता, NDPS एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नरेंद्रनगर पुलिस की बड़ी सफलता, NDPS एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 07-12-2025 01:51 PM

नरेंद्रनगर। जनपद टिहरी गढ़वाल में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नरेंद्रनगर पुलिस व CIU ढालवाला की संयुक्त टीम ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफल...