Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पुत्री से दुष्कर्म करने का आरोपी सोतेला पिता व मां गिरफ्तार।

25-12-2022 03:17 AM

काशीपुर:- 

रिपोर्ट: अज़हर मलिक  

    अपनी नाबालिग पुत्री के साथ गलत हरकत, मारपीट व अभद्रता करने वाले पिता तथा इन कामों में उसका साथ देने वाली नाबालिक की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    आपको बता दें कि विगत बीती 01  सितंबर को सखी वन स्टॉप सेन्टर रुद्रपुर की एडमिनिस्ट्रेटर कविता बडोला ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गड्डा कालोनी निवासी एक व्यक्ति स्वयं व अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी 14 साल की नाबलिग पुत्री के साथ अक्सर छेड़खानी व मारपीट करता है। तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में उक्त पति-पत्नी के खिलाफ धारा 354 आईपीसी व 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर नाबलिग पीडिता के 161 सीआरपीसी के तहत बयान न्यायालय में दर्ज कराये गये। बयानों में पीडिता ने स्वयं के पिता द्वारा जबरदस्ती उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाने तथा शिकायत करने पर मारपीट करने सम्बन्धी बातें बतायी गयीं तथा उक्त बातें अपनी माँ को बताने पर माँ द्वारा भी अपने पिता की गलती का समर्थन करने व किसी से ये बाते ना कहने की बात कही गई। आज कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि विवेचक द्वारा बयानों व साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 376 आईपीसी व 75 जेजे एक्ट तथा 5/6 पॉक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी। जैसे ही पति-पत्नी को अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी हुई दोनों गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये और दिल्ली के करोलबाग में जाकर छिप कर रहने लगे।एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश पर चलाये जा रहे अभियान पुरुस्कार घोषित/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के आदेश से पुलिस टीम का गठन किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी द्वारा पुलिस टीम के प्रभारी एसआई सुरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी के नेतृत्व में  मुखबिर की सूचना पर बीती 23. दिसंबर को दानों पति-पत्नी को दीनबन्धू गुप्ता पुलिस स्टेशन रोड, नई दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...