Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने किया चक्का जाम।

13-08-2024 07:32 PM

टिहरी:- 

    पांच सूत्रीय मांगो को लेकर टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के छात्र छात्राओं ने चमियाला घनसाली मोटर मार्ग पर कॉलेज गेट के बाहर सांकेतिक जाम लागकर नारेबाजी की, मोके पर पहुंचे तहसीलदार टिहरी सदर के आश्वासन पर छात्रों ने आधा घंटे बाद जाम खोला, पांच सूत्रीय मांगो को लेकर मंगलवार को छात्र संघठन एनएस यूआई के बैनर तले पूर्व छात्र नेता नरेंद्र रावत के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने घनसाली-चमियाला मोटर मार्ग सेंदुल कॉलेज गेट पर सांकेतिक जाम लगाया, छात्रों की मांग थी की कॉलेज परिसर में संचार सुविधा उपलब्ध ही नहीं हैं, जबकि कई बार टावर लगवाने को लेकर प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि आश्वासन दे रहें हैँ लेकिन आजतक कॉलेज नेटवर्क से नहीं जुड़ पाया, कॉलेज में एम ए, व एमएसी की कक्षाएं संचालित की जाये साथ ही वर्षों से चमियाला घनसाली मोटर मार्ग पर दो-दो नगर पंचयतों का कूड़ा डंपिंग जोन बनाया गया हैं, जिससे आने जाने वाले छात्र छात्राओं को गंदी बदबू का सामना करना पड़ रहा हैं। वंही टीएचडीसी द्वारा भवन निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं लेकिन अभी तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया, छात्रों ने कहा की अगर जल्द शासन और प्रशासन कोई ठोस करवाई नहीं करता तो छात्र छात्राओं द्वारा और उग्र आंदोलन किया जायेगा। वहीं छात्र छात्राओं के आंदोलन में पहुंचे पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भी सरकार से छात्रों की पांच सूत्रीय मांगों पर अमल करने की मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो 17 अगस्त को भारी उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

    वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि फिलहाल घनसाली विधानसभा का संपूर्ण क्षेत्र आपदा से प्रभावित है, जल्द ही छात्र छात्राओं की समस्याओं को हल निकाल कर सभी मुद्दों पर अच्छे परिणाम निकाले जाएंगे।

इस दौरान NSUI के छात्र नेता प्रदीप पल्लू .आयुष सिंह .प्रियांशु सिंह . गौरव सिंह .पारस सिंह . तथा अक्षित रावत एवं शशांक जोशी, सुमन कुमांई, आराधना, मनीषा, शालिनी, अंजू, राधिका, यामिनी, अनुष्का, गीता, साक्षी आदि मौजूद रहें, व तामम ग्रामवासी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...