ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली।प्रसव के बाद अपनी जान गंवाने वाली अनीशा रावत के घर लगातार लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। शनिवार को भिलंगना ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी भी तितराणा नैलचामी पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाका...



घनसाली:-
बालगंगा महाविद्यालय सेन्दुल केमर के छात्र छात्राओ ने अपनी पांच सूत्रीय मांग को लेकर कॉलेज में सांकेतिक तालाबंदी कर घनसाली बूढाकेदार मोटर मार्ग पर शासन - प्रशासन व कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि विकास खंड भिलंगना का एकमात्र उच्च शिक्षा का केंद्र बालगंगा महाविद्यालय है लेकिन संचार क्रांति के इस दौर में भी कॉलेज में मोबाइल फोन नेटवर्क नही है जिससे छात्र छात्राओ को ऑनलाइन पढ़ाई के साथ कॉल तक करने के लिए नसीब नही हो रही है। जबकि कॉलेज में आठ सौ के करीब छात्र अध्य्यनरत है औऱ कॉलेज में बच्चे 50 किमी दूर से सुबह आ जाते है और शाम के समय घर जाते है लेकिन तब तक उनका अपने परिजनों से भी कोई संपर्क नही हो पाता है जिससे उनके परिजन परेशान हो जाते है ।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा बारबार बच्चों की बैक लगाई जाती है जिससे छात्र छात्राओं को परेशान होना पड़ता है साथ ही परीक्षा देने के बाद भी अनुपस्थित दिखाया जाता है। प्रदर्शकारी छात्र छात्रओ ने कहा कि कॉलेज में एमए व एमएससी (पीजी) की कक्षाये शुरू की जाय। पीजी नही होने से आज यहां के युवाओं को बीए और बीएसी करने के बाद आगे की पढ़ाई से बंचित रहना पड़ता हैं। कॉलेज में अधूरे पड़े बिल्डिंग के कार्य को शीघ्र शुरू किया जाय। साथ ही कॉलेज में छात्र छात्राओं को समस्त पुस्तके उपलब्ध करवाई जाय। भारतीय राष्टीय छात्र संघठन व पूर्व महासचिव नरेंद्र रावत,प्रदीप पल्लू व सुजलनाथ ने चेतावनी दी कि शीघ्र छात्रों की मांगों पर अमल नहीं किया गया तो चक्का जाम के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा तहसीलदार महेशा शाह को अपनी पांच सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार महेशा शाह ने छात्रों को अवगत कराते हुए कहा कि भारत संचार निगम द्वारा चाकूरी सेरा में मोबाईल टावर निर्माण के लिए सर्वे किया गया है शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और भवन कार्य के लिए प्रबंधतंत्र व टीएचडीसी से वार्ता की जाएगी साथ ही अन्य समस्याओं के लिए कॉलेज प्रबंधन से भी बैठक कर समाधान किया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालो में पूर्व छात्र संघ महासचिव नरेन्द्र रावत प्रदीप पल्लू आयुष सिंह प्रियांशु सिंह सुजल नाथ अदिति देवलानी सपना आराधना प्रियांशी तिवारी मनीषा, कविता, आराधना, सहित कई छात्र मौजूद थे।
घनसाली।प्रसव के बाद अपनी जान गंवाने वाली अनीशा रावत के घर लगातार लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। शनिवार को भिलंगना ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी भी तितराणा नैलचामी पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाका...