Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

CBSE बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का हुआ सम्मान, राज्यमंत्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने बढ़ाया हौसला

16-05-2025 11:21 PM

ऋषिकेश, 16 मई 2025

हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के माननीय राज्यमंत्री श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने आज CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार सफलता अर्जित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। यह गरिमामय कार्यक्रम ऋषिकेश के एक निजी होटल में आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा, समाजसेवा एवं प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर उन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और प्रेरणादायक संदेशों के साथ सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन के बल पर बोर्ड परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

अपने संबोधन में  वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा:

"यह प्रतिभाशाली विद्यार्थी हमारे समाज का उज्ज्वल भविष्य हैं। इनकी मेहनत, आत्मविश्वास और लगन वाकई प्रेरणास्पद है। मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और इनके माता-पिता व शिक्षकों का भी हृदय से आभार प्रकट करता हूं, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से यह सफलता संभव हो सकी है।"

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है और योग्य विद्यार्थियों को हर संभव प्रोत्साहन दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों की उपलब्धियों को मान्यता दी, बल्कि उन्हें आगे भी नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।


ताजा खबरें (Latest News)

Chamoli: जयपाल बुटोला अध्यक्ष व सुरेन्द्र बिष्ट शिक्षक संघ के संरक्षक बने
Chamoli: जयपाल बुटोला अध्यक्ष व सुरेन्द्र बिष्ट शिक्षक संघ के संरक्षक बने 16-05-2025 11:50 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी नारायणबगड़- कारगिल शहीद सतीश चन्द सती राजकीय इंटर कॉलेज असेड़ सिमली में शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ ।कार्यकारिणी में जयपाल सिंह बुटोला को अध्यक्ष चुना गया। गुरुवार को विद्...