Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

स्वदेशी मेले में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जादूगर राम ने अनोखे अंदाज से किया स्वागत, संध्या जोशी की टीम ने लगाए चार चांद।

19-10-2022 04:35 AM

देहरादून:- 

    स्वदेशी जागरण मंच एवं स्मृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले के चतुर्थ दिवस कार्यक्रम में मंगलवार को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ मंंगलवार शाम मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संदीप केडिया , प्राइवेट पैरामेडिकल व नर्सिंग इंस्टिट्यूशन के कोषाध्यकष विशिष्ठ अतिथि अमित शाह , अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक देहरादून एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ भारत माता के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। 

    स्वदेशी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम की संध्या में आज संध्या जोशी जी की टीम ने सुंदर सुंदर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया मेले में सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना से किया गया उसके बाद कार्यक्रम में जादूगर राम ने अतिथियों का जादू के द्वारा स्वागत किया। जिसने लोगो का विशेष मनोरंजन किया। घर मोरे परदेशिया, दुर्गा स्तुति, रणसिंह बाजों गानों पर प्रस्तुति दी।

    मेले में आये मुख्य अतिथि कैबिनेट मन्त्री सुबोध उनियाल ने स्वदेशी मेले में सभी अतिथियों के साथ मेले के स्टॉलों पर खरीदारी की और मेले में आये हुए सरकारी विभागों के स्टॉल्स जो योजनाओं की जानकारी देने के लिए आये हैं उनका भी निरीक्षण किया। 

    मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले में मंच से कहा कि आज हम प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में सब कुछ देश मे बनाने के लिया तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है कि हम उत्पादक देश बने जो सम्पूर्ण विश्व मे सभी चीजों उत्पादन करने में सक्षम हो चाहे वह हथियारों के क्षेत्र में हो, विमानों या जहाज़ों या चाहे किसी भी समान को बनाने का हो, हम सब की आज स्वरोजगार अपना कर अपने देश की आर्थिकी को मजबूत करने का काम करना होगा। मंत्री जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रही टीम को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया। 

    स्वदेशी मेले में धर्मेंद्र चौहान, तिलक राज गुप्ता, सागर तोमर, प्रिन्स यादव, दिवेश शर्मा, दरवान सरियाल, प्रीति शुक्ला, वीरेंद्र रावत सहित हजारों की संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही।


ताजा खबरें (Latest News)

सीबीआई से कराएं स्टील फैक्ट्रियों में बिजली चोरी की जांच : रीजनल पार्टी
सीबीआई से कराएं स्टील फैक्ट्रियों में बिजली चोरी की जांच : रीजनल पार्टी 16-11-2024 08:16 PM

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्थापित स्टील फैक्ट्री में बिजली चोरी की जांच ईडी तथा सीबीआई से कराए जाने की मांग करते हुए तहसीलदा...