Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

फ्रांस से लाई गई मशीन को टिहरी डैम के पीएसपी में स्थापित करने के बाद की गई सफल टेस्टिंग।

06-08-2024 01:24 PM

टिहरी:- 

    हिंदुस्तान के लिए गौरव की बात, विश्व में अब तक सिर्फ तीन मशीन ही बनी है ऐसी।

    टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी ने बताया कि टिहरी डैम के पंप स्टोरेज प्लांट(PSP) टिहरी डैम का महत्वपूर्ण अंग है जो 1000 मेगावाट की क्षमता का बिजली उत्पादन करता है जिसकी पहली मशीन मैकेनिकल रन किया गया है,जिसमें पूरा वाटर कांटेक्ट सिस्टम है। इसे पानी से फिल कर  दिया गया है। इसके सारे गेट्स और सारी टेस्टिंग  सफलतापूर्वक की गई है। इसका मैकेनिक स्पीडिंग सफलतापूर्वक कर लिया गया है, जो बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है, किसी मशीन की कमिश्निंग में और उसके बाद इलेक्ट्रिक टेस्टिंग कंपोनेंट आदि सभी चीजों की टेस्टिंग चल रही है, और हम इस महीने के अंत तक इस फ्रांस से लाई गई मशीन से उत्पादन होने वाली बिजली को ग्रिड से जोड़ देंगे जिससे ढाई सौ मेगावाट की बिजली ग्रिड को सफलतापूर्वक देने में सक्षम होंगे।

    आपको बता दे कि इस मशीन को फ्रांस की एक मल्टीनेशनल जी पावर कंपनी के द्वारा बनाई गई है जो फ्रांस की कंपनी है। फ्रांस में इसकी फैक्ट्री है, और पहली मशीन फ्रांस में बनी है, और इस मशीन के कुछ पार्ट्स बड़ोदरा के जी पावर कंपनी में बनाये हैं। यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण मशीन है इस मशीन के हर हेड में अलग-अलग स्पीड होती है,और हिंदुस्तान के अंदर यह पहली मशीन लगाई जा रही है जिसमें वेरिएबल फीचर है इसी तरह के बाकी तीन और मशीन पर काम तेज गति से चल रहा है जो देश के साथ-साथ टिहरी के लिए गौरव की बात है।  अब तक विश्व में इसी तरह की तीन मशीन बनाई गई हैं। भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया है, जहां 250 मेगावाट की पहली टरबाइन के रनर का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब से पहले ये टेक्नोलॉजी फ्रांस और स्विट्जरलैंड में इस्तेमाल की गई है और तीसरा  भारत के टिहरी डैम के (PSP)के इस्तेमाल की गई है जिसका टेस्टिंग आज सफल रही।

जिसमें एक मशीन हिंदुस्तान में लाई गई है दूसरी मशीन फ्रांस में ही लगी है और एक अन्य मशीन किसी अन्य देश में लगाई गई है कुल मिलाकर विश्व में यहां अब तक तीन मशीन बनाई गई हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...