Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सुनार गांव को टूरिज्म विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा- डीडीओ

27-10-2024 05:13 PM

घनसाली

पंकज भट्ट- विकास खंड भिलंगना के सुनारगांव में विकास योजनाओ का जिला विकास अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया है।

रविवार को जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने विकास खंड भिलंगना की पट्टी आरगढ़ की ग्राम पंचायत सुनार गांव का स्थलीय निरीक्षण कहा कि मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार व विभागों के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो घरों को एक रंग में रंगने के कार्य, क्षतिग्रस्त कैमारिया फीडर नहर की मरम्मत एवं गांव की लैंड स्कैपिंग के लिए योजना तैयार किए जाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत को टूरिज्म विलेज के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके प्रथम चरण में सभी घरों को एक जैसे रंग में रंगने का कार्य प्रारम्भ किया गया है l स्थानीय शैली में आंगनवाड़ी भवन निर्माण और स्कूल के भवनों को पहाड़ी लुक देने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। गांव की क़ृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने के लिए कैमरिया फीडर नहर की मरम्मत के लिए भी शीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी विभागों के सहयोग से गांव को आदर्श गांव बनाया जायेगा।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी भिलंगना राजेन्द्र प्रसाद, ग्राम प्रधान सुनार गांव हरिभजन सिंह, कनिष्ठ अभियंता राजेश चौहान, ग्राम विकास अधिकारी रघुराज बिष्ट और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...