Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

स्वदेशी जागरण मंच के मेले में आजादी का अमृत महोत्सव।

18-10-2022 06:42 AM

स्वदेशी जागरण मंच एवं स्मृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित #स्वदेशी_मेले के चतुर्थ दिवस कार्यक्रम में सोमवार 17 अक्टूबर 2022 की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ शाम 7 :00 बजे मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार , विशिष्ट अतिथि उमेश वालिया, वरिष्ठ भाजपा नेता कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  राम कुमार शर्मा अध्यक्ष - प्राइवेट पैरामेडिकल एंड नर्सिंग  इंस्टीट्यूशन उत्तराखंड एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ #भारत_माता के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।  

 स्वदेशी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम की संध्या में आज आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।। मेले में श्रीकांत श्री की कविताओं ने मेले में आये क्षेत्र के लोगो मे देशप्रेम व स्वदेशी के प्रति भावना जागृत कर दी। 

मेले में राकेश जैन जी की हास्य कविताओं ने लोगो को हँसा हँसा कर लोटपोट कर दिया। 

मेले में जसवीर हलधर जी की वीररस की कविताओं ने लोगो के रोंगटे खड़े कर दिए। 

मेले में आये मुख्य अतिथि कैबिनेट मन्त्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने स्वदेशी मेले की आयोजन समिति व स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भरा नही वो भावों से बहती जिसमे रसधार नही, हृदय नही वह पत्थर है जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं.... स्वदेशी मेले के द्वारा स्वदेशी का भाव जगाने और दीपावली कर त्योहार से पहले सभी लोग स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज जैविक खेती भी स्वदेशी पहचान बन कर उभर रही है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच को क्या आवश्यकता है कि ऐसे मेले लगाए अगर हम सभी अपने देश मे बनी चीजों को अपनाने लगे और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वोकल फ़ॉर लोकल के नारों को बुलंद करें तो अपने आप हम लोग समृद्ध होंगे और देश बुलंदयियों पर पहुंचेगा। मुख्य अतिथि जी ने कहा कि मेला हमारे प्रदेश की पहचान है, हमारी संस्कृति है माननीय मंत्री जी ने मेले में आये हुए स्टॉलों का निरीक्षण किया और खरीदारी भी की।

स्वदेशी मेले में सुरेन्द्र चौहान, ललित मोहन जोशी, प्रिन्स यादव, निशांत थपलियाल, वैभव गोयल, दिवेश शर्मा, ताजेन्द्र नेगी, आधार वर्मा, रेखा नेगी , प्रीति शुक्ला, विजय बिष्ट,प्रवीण पुरोहित जी, सुनील रावत जी,  सहीत क्षेत्र के अनेको लोग उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...