Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा देवप्रयाग विधानसभा का तल्यामंण्डल-मैखंडी मोटर मार्ग, विधायक ने की कार्रवाही की बात।

29-12-2022 03:58 PM

देवप्रयाग, टिहरी:- 

    जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा से बदहाल सड़कों को ठीक करने के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है, यहॉ एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाली बदहाल तल्यामंण्डल-मैखंडी मोटर मार्ग पर पेंटिंग व सड़क पर हुए गड़डो को भरने का कार्य किया जाना था। लेकिन ठेकेदार ने कुछ ही गड्डों को भरकर बजट की इतिश्री कर दी। आलम यह है कि दो माह के अंदर ही संड़क की हालत पहले की जैसी हो गई है और सड़क पर एक बार फिर दुर्घटना की संभावना बढ़ चुकी है। सोशल मीडिया पर ये विडियो जमकर वायरल हो रही हैं ग्रामीण कार्रवाही की मांग कर रहे हैं।

    वही पूरे मामले पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश की वजह से पेंटिग उखड़ गई होगी, अगले साल फिर से सड़क पर पेंटिंग कर दी जायेगी, तब तक ठेकेदार का बजट रोकने के बाद भी अधिकारी कर रहे हैं। वहीं स्थानीय विधायक विनोद कंडारी कहना है कि अगर सड़क निर्माण की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की गड़बड़ी की गई है तो संबधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी।


ताजा खबरें (Latest News)

भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार।
भारत बना 20-20 का का विश्व विजेता, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हार। 30-06-2024 05:11 AM

चंद्रशेखर पैन्यूली भारतीय क्रिकेट टीम ने टी 20 पुरुष के दिलचस्प मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है,भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में हुए मुकाबले में मैच में गेंदबाजों क...