ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


देवप्रयाग, टिहरी:-
जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा से बदहाल सड़कों को ठीक करने के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है, यहॉ एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाली बदहाल तल्यामंण्डल-मैखंडी मोटर मार्ग पर पेंटिंग व सड़क पर हुए गड़डो को भरने का कार्य किया जाना था। लेकिन ठेकेदार ने कुछ ही गड्डों को भरकर बजट की इतिश्री कर दी। आलम यह है कि दो माह के अंदर ही संड़क की हालत पहले की जैसी हो गई है और सड़क पर एक बार फिर दुर्घटना की संभावना बढ़ चुकी है। सोशल मीडिया पर ये विडियो जमकर वायरल हो रही हैं ग्रामीण कार्रवाही की मांग कर रहे हैं।
वही पूरे मामले पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश की वजह से पेंटिग उखड़ गई होगी, अगले साल फिर से सड़क पर पेंटिंग कर दी जायेगी, तब तक ठेकेदार का बजट रोकने के बाद भी अधिकारी कर रहे हैं। वहीं स्थानीय विधायक विनोद कंडारी कहना है कि अगर सड़क निर्माण की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की गड़बड़ी की गई है तो संबधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...