Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी के प्राथमिक विद्यालय घंडियाल गांव में तैनात टीचर गायब,वीडियो हो रहा है खूब वायरल।

28-10-2024 01:06 PM

टिहरी:- 

    टिहरी जिले में प्रतापनगर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय घंडियाल गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो वीडियो वहां के वर्तमान प्रधान ने स्वयं बनाया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय में बच्चे खेल रहे हैं। विद्यालय में दो अध्यापक तैनात हैं लेकिन एक भी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित नहीं है। एक अध्यापक छुट्टी पर है और दूसरा अध्यापक बच्चों को पेपर देकर गायब हो गया। जब बच्चों से पूछा गया कि गुरुजी कहां है तो बच्चों ने कहा कि गुरुजी पेपर दे कर  चले गए। फिर को दोबारा पूछा गया कि गुरु जी कहां चले गए तो बच्चों का जवाब था कि गुरू जी दारू के लिए चले गए।

     यह मामला प्रताप नगर के प्राथमिक विद्यालय घंडियालगांव का है और प्रधान बलवीर सिंह जी का आरोप है कि इससे पहले भी कई बार इनकी शिकायत BEO ऑफिस में कर दी गई है लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ प्रभारी BEO श्रीवास्तव से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में मामला नहीं है और वीडियो देखने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की  घटती संख्या के लिए इस तरह के अध्यापक ही जिम्मेदार हैं जो केवल भारी भरकम तनख्वा तो पा रहे हैं, लेकिन बच्चों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं इस प्रकार के कुछ अध्यापकों ने शिक्षा विभाग को ही बदनाम किया हुआ है इनके कारण सारे अध्यापक बदनाम हो रहे हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...