Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सेवानिवृत्त विदाई समारोह पर भावुक हुई शिक्षिका और छात्राएं।

01-02-2025 06:56 AM

घनसाली:- भिलंगना ब्लॉक के हिमालयन कन्या जूनियर हाईस्कूल हुलानाखाल में बतौर सहायक अध्यापिका पद पर लंबी सेवाएं देने के बाद 31 जनवरी 2025 को अंजना नौटियाल के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार व स्थानीय लोगों द्वारा विदाई दी गई। 

शुक्रवार को टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित हिमालयन कन्या जूनियर हाईस्कूल हुलानाखाल में उनकी सेवानिवृत्ति पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं समस्त स्टाॅफ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह कार्यक्रम में उपस्थित अनेक अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रीमती नौटियाल को सफल सेवाकाल की बधाई और भविष्य हेतु शुभकामनाएँ देते हुए उनकी कुशल कार्यशैली और मधुर व्यवहार की प्रशंसा की।

अपनी प्रिय अध्यापिका को विदाई देते हुए सभी बच्चों एवं अभिभावकों की आंखे भर आयीं। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक देवीलाल शाह,प्रधानाध्यापिका सुलोचना कैंतुरा,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री शिव सिंह रावत,जिला उपाध्यक्ष शांतिभूषण शाह,रुकमा सिंघवाल,साधना डंगवाल,बालकृष्ण उपाध्याय,मनोज रमोला,पुरुषोत्तम गुसाईं,गुलाब सिंह राणा,सीमा मल्ल,युद्धवीर राणा,अमरजीत शाह,बीरेन्द्र,मनीष,अमन आकाश,सहित अनेक अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: बालगंगा रेंज के कांगड़ा गांव में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन।
Ghansali: बालगंगा रेंज के कांगड़ा गांव में वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन। 01-02-2025 08:59 PM

घनसाली:- टिहरी वन प्रभाग के बालगंगा रेंज स्थित कांगड़ा गांव में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।शनिवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत भिलंगना ब्लॉक के कांगड़ा गांव में बालगंगा रेंज के वन क्ष...