ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी: विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने देहरादून के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए परखी व्यवस्थाएं।नकलविहीन, निष्पक्ष परीक्षाएं सम्पन्न किये जाने हेतु विश्वविद्यालय कटिब...



देवप्रयाग विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक देवप्रयाग ने विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सभी मूलभूत सुविधाओं को चुस्त-दुरस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि पेयजल सम्बन्धी सभी समस्याओ का समयान्तर्गत समाधान करें, यदि किसी क्षेत्र में कोई समस्या आ रही है तो इसकी जानकारी समय पर उपलब्ध करायें, अगर जनपद स्तर पर समाधान हो सकता है तो उसे जिलाधिकारी के सम्मुख रखे और यदि शासन स्तर का है तो पत्र व्यवहार करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोनिवि, पेयजल के अभियन्ताओं को निर्देश दिये की वे अपनी-अपनी सड़को एवं पेयजल की लाईनों का समय-समय पर स्वंय निरीक्षण करे और कमियों को दूर करते रहे। उन्होंने चारधाम यात्रा के दौरान मुस्तैदी के साथ कार्य करने, एवं आगामी बरसात के सीजन के मध्यनजर तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये।
इस अवसर पर देवप्रयाग विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सभी सरकारी इण्टर कॉलेजों में फ्री वाई-फाई की सुविधा बीएसएनएल के माध्यम से दी जाएगी। देवप्रयाग संगम पर आस्था पथ का निर्माण सिंचाई विभाग के माध्यम से किया जाएगा, वहीं पीएमजीएसवाई के माध्यम से नये सड़को का निर्माण करवाया जायेगा।
इस अवसर पर लोनिवि, पीएमजीएसवाई, पेयजल आदि विभागों के अभियन्ता उपस्थित थे ।
टिहरी: विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने देहरादून के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए परखी व्यवस्थाएं।नकलविहीन, निष्पक्ष परीक्षाएं सम्पन्न किये जाने हेतु विश्वविद्यालय कटिब...