ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी नारायणबगड़ । विकासखंड प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राईमरी व जूनियर विद्यालय भवन जर्जर व जीर्णशीर्ण हो चुके का पुनर्निर्माण न होने से वहां पढ़ रहे नौनिहालों की सुरक्षा सरकार न...


घनसाली :- शहरी विकास अपर सचिव गौरव कुमार टिहरी जनपद के घनसाली भ्रमण पर रहे, जहां पर सेंदुल गांव में पंचायती राज दिवस पर बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जाना और योजनाओं का धरातलिए निरीक्षण किया।
गुरुवार को भिलंगना के सेंदुल गांव पहुंचे अपर सचिव शहरी विकास गौरव कुमार ने भिलंगना ब्लॉक के सभी अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ पंचायती राज दिवस पर समीक्षा बैठक की। बैठक में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारियां दी और लोगों से फीडबैक लिया। इस दौरान अपर सचिव गौरव कुमार ने मनरेगा से निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र, पशुसेड, सोलर पंपिंग योजना का निरीक्षण किया, साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की भी समीक्षा की गयी।
इस दौरान ग्राम प्रशासक सविता मैठाणी व ग्रामीण अश्वनी मैठाणी द्वारा ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पेयजल किल्लत और नेटवर्क समस्या को हल करने की मांग रही, जिसे लेकर अपर सचिव गौरव कुमार व बैठक में मौजूद तमाम संबंधित विभागों ने ग्रामीणों की तमाम समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी विपिन सिंह, तहसीलदार बिरम सिंह पंवार, ग्राम प्रधान प्रशासक सविता मैठाणी, डीपीओ अनुज बहुगुणा, ग्राम पंचायत अधिकारी पूनम सकलानी ग्रामीण प्रभुशरण, दिनेश नौटियाल, प्रयास, प्रशांत, वीरेंद्र ,सुनीता देवी, रेखा देवी, वीणा देवी, रामी देवी, विजया देवी, सुमति देवी, सीता देवी, आशा देवी, सरिता देवी, मधुबाला, परमेश्वरी सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
नगर पंचायत कार्यालय घनसाली पहली बार पहुंचे अपर सचिव शहरी विकास
अपर शहरी विकास सचिव गौरव कुमार टिहरी जनपद के नगर पंचायत घनसाली पहुंचे जहां पर सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली और कार्यलय का निरीक्षण किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली आनंद बिष्ट ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय पहुंचने पर अपर सचिव का शॉल ओढ़ाकर किया और अपने नगर पंचायत क्षेत्र में संभावित विभिन्न विकास कार्यो के सम्बन्ध में चर्चा की व बिभिन्न मदों से बजट आवंटन हेतु अनुरोध किया, उन्होंने पार्किंग निर्माण, कॉम्लेक्स निर्माण आदि निरीक्षण किया और नगर पंचायत को तमाम सुविधाओं से जोड़ने के बारे में बताया,
इस दौरान सभासद गोविंद बडोनी, विजय राणा, ईओ सुशील बहुगुणा, सहित तमाम सभासद मौजूद रहे।
रिपोर्ट-नवीन नेगी नारायणबगड़ । विकासखंड प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राईमरी व जूनियर विद्यालय भवन जर्जर व जीर्णशीर्ण हो चुके का पुनर्निर्माण न होने से वहां पढ़ रहे नौनिहालों की सुरक्षा सरकार न...