ताजा खबरें (Latest News)

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...

पंकज भट्ट
घनसाली:- सीमांत क्षेत्र विकासखंड भिलंगना की पट्टी बासर की ग्राम पंचायत खवाड़ा बासर के आदित्या नेगी ने मलेशिया में अंडर 13 बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीत कर देश व राज्य के साथ भिलंगना का नाम रोशन किया है उनकी इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
खवाड़ा बासर के आदित्य नेगी के कोच व व्यायाम शिक्षक हेमराज सिंह नेगी ने बताया कि वह छोटे से ही खेल के प्रति जागरूक थे लेकिन बैटमिंटन में उनकी रुचि अधिक थी जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की जिसकी बदौलत वह इस मुकाम को हासिल करने में सफल रहे और देश व राज्य के साथ भिलंगना तथा गांव व माता पिता का नाम रोशन किया है।
पूर्व प्रधान व ज्वालामुखी मंदिर समिति के अध्यक्ष बचल सिंह रावत ने बताया कि आदित्या नेगी के पिता शिवराज सिंह नेगी इंजीनियर के पद पर हैं तथा माता सुषमा देवी ग्रहणी है आदित्य नेगी ने थाईलैंड में जूनियर वर्ग में अंडर 13 बैडमिंटन प्रतियोगिता में मलेशिया के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीतना वास्तव में हमारे गांव के लिए गर्व की बात है इस बालक ने खवाड़ा गांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश तथा उत्तराखंड के साथ-साथ टिहरी गढ़वाल तथा पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।आदित्य नेगी की इस उपलब्धि पर निवर्तमान प्रधान कुलदीप रावत, क्षेत्रीय प्रतिनिधि बच्चल सिंह रावत पूर्व प्रधान ,धनपाल नेगी एवं राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह रावत मोहनलाल सेमवाल ने खुशी जाहिर की है समस्त ग्राम वासियों की ओर से आदित्य नेगी एवं उनके परिवार माता-पिता व चाचा हेमराज सिंह नेगी को समस्त ग्राम वासियों की ओर से ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...