ताजा खबरें (Latest News)

उत्तरकाशी:- स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अनेक प्रकार से यूथ मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आज स्वीप कार्यक्रम क...


घनसाली, पंकज भट्ट:- प्रदेश में अप्रैल के आखिरी सप्ताह में शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर तहसील, पुलिस व नगर पंचायत प्रशासन ने कमर कस ली है।
शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा के नेतृत्व में तहसील, पुलिस, नगर पंचायत व व्यापार मंडल के द्वारा सामूहिक बैठक का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय चमियाला में किया गया। बैठक में आगामी चारधाम यात्रा को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें चमियाला बाजार में आधा घंटा से अधिक कोई वाहन नहीं रुकेगा, दोपहिया वाहनों के लिए अस्थाई पार्किंग में खड़े रहेंगे, सड़कों पर खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी, दुकान की सीमा से बाहर कोई सामान नहीं लगाएगा, मालवाहक वाहन सुबह 8 बजे बाद मार्केट में नहीं घुसेंगे व सभी सिल्यारा में रोक दिए जाएंगे, एसबीआई के सामने व मार्केट में कई दिनों से खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी, किराया दारों व फेरीवाला का सत्यापन करना जरूरी, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर चालान व वाहन सीज किया जाएगा, वहीं ओवर स्पीड, बिना हेलमेट के वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान किए जाएंगे। तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने बताया कि चारधाम यात्रा का सफल संचालन ही प्रशासन की पहली प्राथमिकता रहेगी शहर क्षेत्रों में जाम की स्थिति न बने इसके लिए सभी के साथ बैठक की गई है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राणा, तहसीलदार बिरम सिंह पंवार, थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, अधिशासी अधिकारी अंकुश मंमगाई, सभासद संजय पोखरियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष नत्थी सिंह रमोला, हरीश रावत, सचिन पोखरियाल, अमित वेदवाल आदि मौजूद रहे।
उत्तरकाशी:- स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अनेक प्रकार से यूथ मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आज स्वीप कार्यक्रम क...