ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली:- सीमांत क्षेत्र बूढ़ाकेदार की ग्राम पंचायत मेढ़ में तहसील व पुलिस थाना की संयुक्त टीम ने गांव में छापा मारकर अवैध रूप से उगाई जा रही भांग की खेती को आग लगा कर नष्ट कर दिया है तथा ग्रामीणों की दोबारा भांग की खेती न करने की हिदायत दी है तथा ऐसा करने वालो के खिलाफ कानूनन करवाई की चेतावनी दी है।
सोमवार को तहसील बाल गंगा के सीमांत गांव मेढ़ में बालगंगा तहसीलदार बिरम सिंह पंवार एवं थानाध्यक्ष घनसली संजीव थपलियाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मेड़ गांव में छापा मारकर 0.6 हेक्टेयर सिविल भूमि में उगाई गई अवैध भांग की खेती को आग जलाकर नष्ट किया गया । उन्होंने बताया कि अवैध रूप से ग्रामीणों द्वारा भांग की खेती की जा रही थी जिसकी शिकायत मिलने पर गांव में पुलिस बल व राजस्व की टीम ने उगाई गई खेती का निरीक्षण किया जिसमें अवैध रूप से भांग की खेती की जा रही थी । उधर तहसीलदार बिरम सिंह पंवार ने कहा कि गांव के कुछ लोगो द्वारा सिबिल भूमि पर अवैध रूप से भांग की खेती की जा रही थी यह खेती कौन कर रहा था इसकी जांच की जा रही हैं ।टीम में राजस्व निरीक्षक दिनेश नाथ, राजस्व उप निरीक्षक - प्रमोद गैरोला, पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज रवींद्र डोभाल, सुनील कुमार, भास्कर आदि शामिल थे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...