ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





घनसाली, टिहरी
पंकज भट्ट - विकासखंड भिलंगना के घुमेटीधार में स्तिथ मिनिस्टेडियम के विस्तार हेतु क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर मिनी स्टेडियम का और विस्तार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये जिसके लिये उन्होंने शासन के 57 लाख रुपये की धनराशि भी विभाग को आवंटित करवा दी है।
मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह ने घुमेटीधार में बन रहे मिनी स्टेडियम की कार्यदायी संस्था निर्माण इकाई खेल उत्तराखंड पेयजल निगम देहरादून, जिला युवा कल्याण विभाग टिहरी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर और विस्तार के निर्देश दिये हैं। विधायक शाह ने कहा है कि घुमेटीधार में बन रहे मिनी स्टेडियम के लिए उन्होंने शासन से उसके विस्तार हेतु 57 लाख रुपये की धनराशि विभाग को अवमुक्त भी करवा दी है उन्होंने कहा है कि खेल कूद में हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रतिभायें छुपी हैं लेकिन क्षेत्र में खेल मैदान न होने के कारण प्रतिभावान बच्चों उचित प्लेटफॉर्म नही मिल पाता जिसके लिये स्टेडियम की बहुत ही आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि भूमि उपलब्ध होने पर वह प्रत्येक न्याय पंचायत में मिनी स्टेडियम बनवायेंगे साथ ही कहा कि अखोडी मिनी स्टेडियम की कार्यवाही गतिमान है शीघ्र ही उसका निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया जायेगा। कार्यदायी संस्था निर्माण इकाई खेल के सहायक अभियंता बीएस रावत ने बताया कि मिनी स्टेडियम् का कार्य तीन वर्ष पूर्व लगभग 45 लाख रुपये की लागत से करवाया गया था लेकिन प्रयाप्त धनराशि न होने के कारण स्टेडियम का विस्तार नही हो पाया जिसके लिये शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। वहीं जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि युवा कल्याण विभाग की ओर से स्टेडियम में बच्चों को शाम के समय मे खेलने हेतु सोलर लाइट लगायी जायेंगी। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोनिवि डी सी नौटियाल, भरत सिंह रावत, दरमियान सिंह रावत, दर्शन सिंह चमियाल, राम सिंह पोखरियाल सहित कई लोग मौजूद थे।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...