Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

26-04-2025 07:38 PM

लम्बगांव, टिहरी 

पंकज भट्ट - फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लम्बगांव में वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हुआ। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदा के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान के साथ हुआ। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से छात्र छात्राओं ने आयोजन को सफल बनाया। देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देते हुए रेशमा, बबली, पलक व शुभा ने गुजराती नृत्य प्रस्तुत किया तथा शीतल नौटियाल, कोमल, शीतल, साक्षी, अंबिका और सृष्टि के समूह ने पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया। गढ़वाल की लोक संस्कृति की झलकी दिखाते हुए करिश्मा, साक्षी, नीमा, सुनीता, व मानसी ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात रवीना, ऋतिका, ज्योति व करिश्मा ने नाटी नृत्य से सबका मन मोह लिया। उत्तराखण्ड राज्य की लोक संस्कृति पर साक्षी, करिश्मा, नीमा व अर्चना ने भाषण दे कर सभी का ज्ञान वर्धन किया। यमुना, सपना, नीलम, साधना ने एकल एवं युगल नृत्यों से कार्यक्रम को सफल बनाया। इसके इतर शानू, लक्की, स्वाति, आयशा एवं अंकिता ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागिता दर्ज की। कार्यक्रम का संचालन श्री अजीत सिंह राणा द्वारा किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ राकेश कुमार जी ने छात्रों को संबोधित कर उनका उत्साह वर्धन किया एवं छात्र छात्राओं को उनकी प्रतिभागिता के लिए प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का अंत सांस्कृतिक समिति की संयोजिका श्रीमती प्रियंका डिमरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस के पाण्डेय, डॉ भरत सिंह चुफाल, डॉ मयंक, श्री धनेश उनियाल, श्रीमती अनुजा रावत, श्री बलबीर सिंह, डॉ तरुण मोहन, श्रीमती कुट्टी रावत, डॉ महेश शर्मा, डॉ भरत सिंह, डॉ विजय राणा, श्रीमती अनुकृति व समस्त छात्र छात्राएं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: अतिक्रमण और जाम पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई वाहनों व दुकानों के काटे चालान।
Ghansali: अतिक्रमण और जाम पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई वाहनों व दुकानों के काटे चालान। 27-04-2025 11:43 AM

पंकज भट्ट, घनसाली। पुलिस द्वारा चमियाला बाजार में जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। एस ओ संजीव थापलिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा चारधाम यात्रा में य...