Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: केन्द्रीय विद्यालय सौड़खांड में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन।

07-07-2024 05:31 AM

प्रतापनगर

 केन्द्रीय विद्यालय सौड़खांड के वार्षिकोत्सव समारोह हुआ।वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पंवार रहे,तो विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार संघ लंबगांव व पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष श्री युद्धवीर सिंह राणा जी व राइका गलियाखेत्त के प्रधानाचार्य श्री दिवाकर प्रसाद पैन्यूली जी, लिखवार गांव प्रधान व जिला सचिव मीडिया प्रभारी प्रधान संगठन व सक्षम के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पैन्यूली के अलावा श्री राकेश राणा जी,श्री राम सिंह रावत जी रहे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके हुई,सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना और स्वागत गान से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।विद्यालय के प्राचार्य श्री वेदप्रकाश जी ने साल भर की विद्यालय की शैक्षिक,सांस्कृतिक,खेल कूद आदि गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की,साथ ही मुख्य अतिथि,प्राचार्य व अन्य उपस्थित विशिष्ठ अतिथि गणों ने विद्यालय में 10 वीं व 12 क्लास में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले छात्र छात्राओं सहित खेलकूद, कला प्रतियोगिता व अन्य गतिविधियों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुष्कृत किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि श्री देवी सिंह पंवार जी,श्री दिवाकर प्रसाद पैन्यूली जी,श्री युद्धवीर राणा जी और भाजपा नेता व प्रधान संगठन के जिला सचिव मीडिया प्रभारी श्री चंद्रशेखर पैन्यूली ने कार्यक्रम में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अपनी बातें रखी व सभी को बधाई दी व बच्चों का हौसलफजाई किया।कार्यक्रम में श्री गणेश प्रसाद रतूड़ी,प्रधान सौड़ कु प्रियंका, नैपड प्रधान श्री माता प्रसाद भट्ट,श्री गंगा प्रसाद नौटियाल,श्री अरूण थपलियाल, श्री प्रवीण व्यास,श्री कुंदन सिंह रावत,श्री मोहन रागड,श्री नीरज पैन्यूली,श्री सजेंद्र प्रसाद,श्री उदय पैन्यूली,श्री यशपाल सिंह राणा,श्री विपुल व्यास,श्री सुरेश रावत,सहित तमाम अभिभावकों के साथ साथ विद्यालय के प्राचार्य श्री वेदप्रकाश जी सहित ,विद्यालय के शिक्षक श्री मुकेश जोशी,श्री बलवंत नेगी,श्री मोहित,श्री अनंत कुमार शाह,श्री मयंक ,श्री संजय पंत,कुमुद जोशी,रिशु,श्री राहुल श्री शैलेंद्र यादव,श्री दीपक कुमार,श्री जावेद आलम,ऋतु,अमित सहित विरेंद्र रतूड़ी,वीरू व्यास आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन श्री संजय पंत,कुमुद जोशी,सहित आर्यन कुड़ियाल, दीपिका ने किया। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम के अनुरूप तमाम कार्यक्रम प्रस्तुत किए,सांस्कृतिक कार्यक्रम में गढ़वाली,कुमाऊनी,जौनसारी,

सहित,हिमाचली,पंजाबी,गुजराती राजस्थानी , हिंदी गीतों पर विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुतियां पेश की गई जो एक से बढ़कर एक रही,साथ ही योग पर आधारित शानदार प्रस्तुति भी रही,तो देश के अधिकतर राज्यों की संस्कृति की झलक दिखाते हुए एक शानदार नृत्य में विभिन्न राज्यों के गीतों पर बेहद सुंदर कार्यक्रम बच्चों ने पेश किए।कार्यक्रम के समापन पर जलपान के साथ साथ विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों को पेड़ भेंट किए गए।


ताजा खबरें (Latest News)

Breaking tehri: ताछिला के पास ITBP की बस पलटी, कई जवान घायल।
Breaking tehri: ताछिला के पास ITBP की बस पलटी, कई जवान घायल। 05-10-2024 04:33 PM

ब्रेकिंग टिहरी:- ताछिला के पास ITBP की बस पलटी, कई जवान घायल। ऋषिकेश चंबा एनएच पर ताछिला के पास ITBP की बस पलट गई है। बस में कुल-39 जवान थे सवार08 जवान बताए जा रहे घायलघायलों को फकोट एम्बुलेंस सीएचसी खाडी ला रही हैं ...