Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: उत्तराखंड के गांधी द्वारा शुरू की गई 40 वीं खतलिंग महा यात्रा का आगाज।

16-09-2024 06:02 AM

घनसाली: पहाड़ के गांधी  स्व0 इंद्रमणी बडोनी  द्वारा 40 वर्ष पूर्व उत्तराखण्ड राज्य के तीर्थाटन,पर्यटन,पलायन व स्वरोजगार,का स्वरुप देने के लिए खतलिंग महा यात्रा शूरू की गई थी जो छेत्र के लोगो व समिति के द्वारा आज भी संचालित की जा रही है लेकिन सरकारी उपेक्षा के कारण इसको 40 वर्षो में भी मूर्त रूप नही मिल पाया  जो बडोनी की सोच थी।


विज्ञ हो किखतलिंग महायात्रा   का मुख्य  उद्देश्य यहां के धार्मिक साहसिक एवं नैसर्गिक पर्यटन का प्रचार प्रसार कर स्थानिय जनमानस को रोजगार व देश विदेश के लोगो को यहां की प्राकृतिक सुदरता  के साथ साहसिक  पर्यटन व तीर्थाटन  से जोड़ना था जिसके बाद स्थानिय के साथ  राज्य का पलायन भी रुक सके।

 खतलिंग रुद्रा देवी महासर ताल  महा यात्रा अपने 40 वर्ष पूर्ण कर, सभी श्रद्धालू अपने भगवान सोमेश्वर की पुण्य स्थली क्षेत्र के अंतिम गांव गंगी से अपने दूसरे पड़ाव की ओर यात्रा पर है। और 18 सितम्बर को महा यात्रा अपने 40 वर्षो का लम्बा सफर कर श्री रघुनाथ मंदिर घुत्तू में पहुंचेगी और

19 सितम्बर को नवजीवन आश्रम इण्टर कॉलेज परिसर घुत्तू में  स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ,एक विचार गोष्ठि आयोजित करने के साथ पर्वतीय लोक विकास समिति दिल्ली  के द्वारा बडोनी जी और यात्रा से जुड़े लोगों का वृहद सम्मान समारोह कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी समिति के परामर्शदाता लोकेंद्र जोशी ने दी है।


ताजा खबरें (Latest News)

Pauri: दिवंगत अंकिता भंडारी की आज दूसरी बरसी, परिजनों को अब भी न्याय का इंतजार।
Pauri: दिवंगत अंकिता भंडारी की आज दूसरी बरसी, परिजनों को अब भी न्याय का इंतजार। 18-09-2024 08:59 PM

पौड़ी:- पौड़ी की दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी की आज दूसरी बरसी है दो साल बीत जाने के बाद भी अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सजा न मिलने से अंकिता के परिजन मायूस हैं। दिवंगत बेटी का जिक्र आते ही पर...