Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: भिलंगना ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल चौहान को बनाया विशेष प्रतिनिधि

09-10-2025 08:25 AM

क्षेत्र के विकास कार्यों में मिलेगी नई गति, जनता की समस्याओं के समाधान में होगी तेजी

घनसाली (टिहरी गढ़वाल)

भिलंगना ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल चौहान को अपना विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।

ब्लॉक प्रमुख श्री कंडारी ने कहा कि अनिल चौहान लंबे समय से क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर सक्रिय रहे हैं और विकास कार्यों में भी उनका योगदान सराहनीय रहा है। जनता से सीधा जुड़ाव रखने और क्षेत्र की भौगोलिक व सामाजिक परिस्थितियों की गहरी समझ होने के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि अनिल चौहान अब ब्लॉक प्रमुख कार्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच सेतु का कार्य करेंगे। वे विभिन्न पंचायतों की समस्याओं, जन शिकायतों, विकास योजनाओं की प्रगति और स्थानीय आवश्यकताओं की जानकारी लेकर प्रमुख कार्यालय को अवगत कराएंगे ताकि समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने अनिल चौहान को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में भिलंगना ब्लॉक में विकास कार्यों की नई दिशा तय होगी।

विशेष प्रतिनिधि बनाए जाने पर अनिल चौहान ने ब्लॉक प्रमुख का आभार जताते हुए कहा कि वे जनता के विश्वास पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे और भिलंगना ब्लॉक को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने में पूरा सहयोग देंगे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 09-11-2025 10:17 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।घनसाली क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण—भिलंग तहसील के ग्राम बजींगा (छेली) निवासी प्रिया रावत, पुत्री रणजीत सिंह रावत, का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रिया वर्तमान ...