ताजा खबरें (Latest News)

साभार:- वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा जिला गंगा समिति उत्तरकाशी के तत्वावधान में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगरपालिका क्षेत्र में अनिस्तारित कूड़ा, प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण तथा स्वच्छता जन जागरुकता हेतु एक...




घनसाली, टिहरी गढ़वाल:-
प्रदेश भर में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में नामांकन के बाद नाम वापसी का आखिरी दिन था, नाम वापसी कर रहे प्रत्याशियों से किसी का नुक़सान तो किसी को फायदा भी जरूर मिलेगा। वहीं प्रदेश भर में सबसे चर्चित नगर पंचायत घनसाली में भाजपा को एक और राहत मिलती दिख रही है। भाजपा से टिकट की दौड़ में शामिल कुशाल रावत को सिंबल न मिलने से बागी हो गए थे जिस कारण उन्होंने भी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल कर दिया था जबकि उनके ही करीबी और सबसे मजबूत दावेदार माने जाने वाले साहब सिंह कुंमाई पहले ही अपना टिकट जमा करवा चुके हैं जबकि कुशाल रावत पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी, जिस कारण नाम वापसी के आखिरी दिन कुशाल ने भी अपना नामांकन वापस कर दिया है।
जानकारों की मानें तो कुशाल के नाम वापसी से भाजपा को सीधा सीधा फायदा मिलेगा और भाजपा प्रत्याशी इस चुनाव में अब अधिक मजबूत होते दिख रहे हैं।
वहीं नामांकन के दिन से ही डटे नगर निकाय प्रभारी सुभाष रमोला ने कहा कि कुशाल रावत विद्यार्थी परिषद से लेकर भाजपा तक तमाम दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं जिस कारण हम सभी को उम्मीद थी कि कुशाल पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ सकते हैं आने वाले समय में कुशाल के इस त्याग का पार्टी हाईकमान अवश्य विचार करेगा।
वहीं भाजपा प्रत्याशी आनंद बिष्ट ने कहा कि कुशाल हमारा एक मजबूत कार्यकर्ता है, टिकट मांगना सबका अधिकार है, छोटी छोटी नाराजगी होती रहती है, इस चुनाव में भाजपा की जीत में कुशाल की अहम भूमिका रहने वाली है।
साभार:- वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा जिला गंगा समिति उत्तरकाशी के तत्वावधान में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगरपालिका क्षेत्र में अनिस्तारित कूड़ा, प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण तथा स्वच्छता जन जागरुकता हेतु एक...