ताजा खबरें (Latest News)

उत्तरकाशी:- स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अनेक प्रकार से यूथ मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आज स्वीप कार्यक्रम क...


नई टिहरी:- भारतीय जनता पार्टी ने टिहरी जनपद में अपने संगठनात्मक चुनाव के तहत दूसरी सूची जारी कर दी है, घनसाली विधानसभा के हुलाणाखाल मंडल से चंद्रमोहन नौटियाल को मंडल अध्यक्ष की कमान सौंपी है। आपको बताते चलें चंद्रमोहन नौटियाल पूर्व सैनिक और निवर्तमान कनिष्ठ उप प्रमुख भिलंगना के व संगठन में तमाम पदों पर कार्य कर चुके।
चंद्रमोहन नौटियाल को संगठन द्वारा मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला पंचायत प्रशासक सोना सजवाण, विधायक शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रशासक बसुमति घणाता, नपंअ आनंद बिष्ट, गोविंद सिंह राणा सहित तमाम लोगों ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की ।
वहीं देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ग्रामीण से विकास मेहरा, देवप्रयाग नगर से शशिकांत ध्यानी, नरेन्द्र नगर विधानसभा के गजा से राजेश रावत, नरेंद्रनगर से साकेत बिजल्वाण, नरेंद्रनगर ग्रामीण से रमेश पुंडीर, डोबरी भरपुर से नंदेश्वरी देवी। प्रतापनगर विधानसभा के प्रतापनगर से मनोज रमोला, रजाखेत से रमेश प्रसाद रतूड़ी। टिहरी विधानसभा के चम्बा नगर से नीरज खत्री, चम्बा ग्रामीण से विनोद सुयाल व धनौल्टी विधानसभा के थौलधार से ललित खण्डूरी को मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है।
उत्तरकाशी:- स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर अनेक प्रकार से यूथ मतदाताओं को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। आज स्वीप कार्यक्रम क...