ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
पंकज भट्ट, घनसाली:- बूढ़ाकेदार में तीन दिवसीय कैलापीर बलराज मेला की बैठक मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंदर सिंह नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
विकास खंड भिलंगना की पट्टी थाति कठुड के बूढ़ाकेदार में गुरु कैलापीर बग्वाल,बलराज मेला प्रति वर्ष छेत्र व मंदिर समिति के लोगो द्वारा कार्तिक माह की दीपावली से ठीक एक माह बाद मनाई जाती है l सोमवार को बूढ़ाकेदार मंदिर प्रांगण में मंदिर समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष श्री गुरु कैलापीर बग्वाल बलराज मेला इस बार 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा। समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मेले को दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री जी को निमंत्रण दिया जाएगा संस्कृति निदेशालय द्वारा सांस्कृतिक टीम बुलाई जाएगी तथा मेला स्थल तहसील एवं जिला प्रशासन से मिलकर नदी के किनारे थोड़ा बहुत विकसित कर तैयार किया जायेगा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भैला झुमैला,स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, विभिन्न सरकारी गैर सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाये जायेंगे। जिसके लिए मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बैठक में धीरेंद्र नोटियाल, प्रधान सनोप राणा, बावन सिंह, नागेंद्र नाथ, अमरनाथ रावल, प्रधान महेश चंद्र रमोला, भगवती प्रसाद सेमवाल, गौपेश्वर प्रसाद जोशी, रामप्रसाद सेमवाल, इंद्र मोहन, जयप्रकाश राणा, विजय नेगी, शम्भू नाथ रावल आदि लोग मौजूद थे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...