ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल
टिहरी जनपद के थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर स्थित गुजराड़ा मार्ग पर कार सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
थानाध्यक्ष जी डी भट्ट ने बताया कि शनिवार देर शाम नरेंद्र नगर कुम्हारखेड़ा तिराहे से लगभग 04 किमी0 आगे गुजराड़ा मार्ग पर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे खाई में एक कार (बलेनो) वाहन संख्या UK14 B 6828 जो कि मां सुरकंडा मंदिर से लौटकर अपने निवास स्थल बापू ग्राम ऋषिकेश गुजराडा मार्ग से अपने साथी देवेंद्र नेगी के साथ जा रहे थे , कार गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, वाहन चालक देवेंद्र सिंह पुत्र सरोप सिंह निवासी बापू ग्राम गली नंबर 20 ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष चला रहा था, जबकि कार में सवार चालक सहित कुल 02 घायल अवस्था में थे, राहत व बचाव कार्य के दृष्टिगत, मौके पर पहुँचे, थानाध्यक्ष नरेंद्र नगर पुलिस बल व आने जाने वाले लोगों के माध्यम से 50 मीटर गहरी खाई से निकाल कर थाने की गाड़ी के माध्यम से घायल राजीव कंडवाल पुत्र अमरदीप कंडवाल उम्र 48 वर्ष निवासी 20 बीघा बापू ग्राम ऋषिकेश, देवेंद्र नेगी पुत्र सरोप सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी उपरोक्त को प्राथमिक उपचार हेतु श्री देव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर भेजा गया । वाहन उपरोक्त दुर्घटना में घायलों के परिजनों को दुर्घटना के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। इस दौरान डीपी काला, दीपक सिंह, शुभम बण, पवन आदि पुलिस के तमाम जवान मौजूद रहे।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...