टिहरी- छात्र-छात्राओं को वितरित की पठन-पाठन की सामग्री
07-05-2022 04:43 AM
टिहरी जनपद के प्रताप नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय लिखवार गांव में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गॉव के निवासी नवीन चन्द्र रतूड़ी ने कॉपी, पेन, पेंसिल,र बर आदि स्टेशनरी की सामग्री वितरित की। ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए श्री रतूडी जी बधाई के पात्र है, इस तरह से स्कूली बच्चों को पठन पाठन में सहयोग करने के उद्देश्य से पठन पाठन की सामग्री वितरित करना प्रशंसनीय कार्य है। प्रधान चंद्रशेखर ने कहा कि इस अवसर पर ग्राम प्रधान के रूप में मुझे भी सम्मिलित होने का सुअवसर विद्यालय परिवार व श्री रतूडी जी ने दिया,जिसके लिए मैं दोनों का आभारी हूँ। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक भुवन चन्द्र पैन्यूली, नरेश पैन्यूली भी मौजूद थे। नवीन रतूड़ी ने कहा कि मैं सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।