Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: खतरे के साये में ले रहे बच्चे आखर ज्ञान, ग्रामीण दस वर्षों से कर रहे भवन की मांग।

05-09-2024 09:55 PM

घनसाली- प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग शिक्षा व्यवस्था को दूरस्थ करने के लाख दावे कर ले लेकिन धरातल पर तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही है इसकी बानगी प्राथमिक विद्यालय छतियारा है।

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के छतियारा गांव का प्राथमिक विद्यालय भवन पिछले दस वर्षों से जीर्ण शीर्ण अवस्था में है विद्यालय भवन खस्ताहाल होने के कारण खतरे को देखते शिक्षा विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से दो वर्ष पहले नोनिहालो को आखर ज्ञान देने के लिए गांव के बारात घर में विद्यालय को संचालित किया लेकिन विभाग दो साल बाद भी स्कूल की बिल्डिंग नही बना पाया है, जबकि प्रदेश सरकार शिक्षा के नाम पर बच्चों के लिए कई कल्याण कारी योजनाएं चलाने की बात करती है लेकिन उनको कब धरातल पर उतारा जाएगा यह समझ से परे है। गांव के प्रधान उदय नेगी का कहना है,कि गांव का प्राथमिक विद्यालय विगत दस वर्षों से खस्ताहाल पड़ा है जिसकी अत्यधिक खराब स्थिति को देखते ग्रामीणों व शिक्षा विभाग ने बच्चों व शिक्षको के खतरे को देखते हुए दो साल पहले बारात घर में विद्यालय शिफ्ट कर दिया था और विभाग ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि शीघ्र भवन का निर्माण करवाया जाएगा लेकिन दो साल बीतने के बाद भी विद्यालय का भवन नही बन पाया है,जिससे बच्चों को बारात घर में बिठाना पड रहा है जबकि बारात घर की स्थिति भी दयनीय हो रखी है और उसमें बच्चों को बिठाना भी किसी खतरे से खाली नही है ।जबकि पिछले दो सालों से पठन पाठन का कार्य बारात घर से ही संचालित हो रहा है और वर्षात में उसकी भी छत टपक रही है जिससे बच्चों को बरामदे में बिठाना पड़ रहा है उन्होंने शीघ्र विद्यालय भवन निर्माण की मांग की है ऐसा न होने पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।उधर शिक्षिका नीलम ने बताया कि विद्यालय में 19 छात्र छात्राएं अध्यनरत है जबकि विद्यालय भवन वर्षों से क्षतिग्रस्त हो रखा है वहीं बारात घर के अंदर भी पानी टपकता रहता है, इस संबंध में उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र व्यवहार किया गया है,आगे की करवाई वही से होनी है ।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi: पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने टकनौर क्षेत्र के सेलकू मेले में की शिरकत।
Uttarakashi: पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने टकनौर क्षेत्र के सेलकू मेले में की शिरकत। 16-09-2024 09:17 PM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशीगंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज उपला टकनौर क्षेत्र के झाला गांव में आयोजित पौराणिक सेलकू मेले में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस पावन अवसर पर उन्होंने भड़ वीर सिंह र...