ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
चमियाला, टिहरी
नगर पंचायत चमियाला में हाउस टैक्स नगर वासियों की बेचैनियां बढ़ गई है, हाउस टैक्स प्रक्रिया शुरू होते ही नगर वासियों ने विरोध शुरू कर दिया था। जबकि बुधवार को नगर पंचायत चमियाला का प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में अधिशासी अधिकारी से मुलाकात करने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा, नगर वासियों ने ईओ को अवगत करवाया कि फिलहाल नगर पंचायत चमियाला वासियों को टैक्स के दायरे में न लिया जाए क्योंकि क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब नगर पंचायत चमियाला बना था तो सरकार द्वारा आश्वासन दिया था कि आगामी 10 वर्ष तक नगर पंचायत चमियाला वासियों पर हाउस टैक्स प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी। तो फिर आज 5 वर्ष में ही हाउस टैक्स प्रक्रिया शुरू क्यों की जा रही है जबकि नगर पंचायत चमियाला अभी तक नगर पंचायत की बहुत सारी सुख सुविधाओं से वंचित है। वहीं नगर पंचायत चमियाला में नालियों की साफ सफाई, शौचालय निर्माण, घरों से कूड़ा उठाने, सभी जगह लाईट व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की देखभाल, पेयजल समस्या आदि तमाम असुविधाओं से भी अवगत कराया। वहीं अधिशासी अधिकारी अजय अष्टवाल ने बताया कि शासन के आदेशानुसार नगर वासियों से हाउस टैक्स लिया जा रहा है जबकि 10 साल तक माफ करने का ऐसा कोई आदेश य लिखित हमारे पास मौजूद नहीं है, वहीं नगर वासियों की अन्य मांगों पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा साफ सफाई से लेकर लाइट पानी व्यवस्था अधिकांश स्थानों पर दुरुस्त है। इस दौरान सूरत सिंह रावत, धर्म सिंह बिष्ट, शैलेंद्र रतूड़ी, हरीश रावत, हुकम सिंह रावत, प्रताप सिंह राणा, सचिन पोखरियाल आदि लोग मौजूद थे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...