Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: भिलंगना के भाटगांव में पुराणों का त्रिवेणी संगम, सामूहिक आयोजन में विदेशों से पहुंचे प्रवासी।

03-05-2025 10:23 PM

घनसाली, पंकज भट्ट 

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित भिलंग पट्टी के भाटगांव में बौल्या चंदनी नाग देवता के मंदिर प्रांगण में प्रवासी व अप्रवासी ग्रामीणों के द्वारा नवनिर्मित मंदिर के जीर्णोद्धार के अवसर पर सप्त दिवसीय श्री विष्णु महापुराण, श्रीमद देवी भागवत महापुराण और श्री हरिवंश पुराण सहित तीन पुराणों का आयोजन किया जा रहा है। 

शनिवार को छठे दिवस के अवसर पर व्यासपीठ पर विराजमान विद्वान आचार्यों द्वारा तीनों पुराणों में भगवान की लीलाओं का वर्णन किया गया तथा श्रवण करने आये तमाम लोगों को धर्म और अधर्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुराणों का श्रवण करने मात्र से मनुष्य के पाप खत्म हो जाते हैं, जबकि जो व्यक्ति इस तरह के आयोजन कराते हैं उनकी कई पीढ़ियों को पुण्य की प्राप्ति हो जाती है, वहीं उन्होंने भाटगांव भिलंग के ग्रामीणों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से हमारे इष्टों आराध्य देवों की पूजा अर्चना हो जाती है और उनका आशीर्वाद भी सदा बना रहता है, कार्यक्रम के छठे दिवस पर पुराणों के त्रिवेणी संगम में कथा का श्रवण करने पहुंचे राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेंद्र दत्त जोशी का भव्य सम्मान किया गया जबकि नवनिर्मित मंदिर को बनाने में लगे कुशल श्रमिकों का भी ग्रामीणों द्वारा शॉल ओढ़कर सम्मान किया गया। व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य सुरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि भगवान ने कहा है कि हे मनुष्य अगर तुमने अच्छे कर्म किए हैं तो अच्छे प्रकार से भोगो और कभी विपत्ति आ जाती है तो बड़ी चतुराई से उसका सामना करो, वहीं उन्होंने बताया कि मनुष्य को हर किसी के साथ उत्तम व्यवहार रखना चाहिए। वहीं उन्होंने पलायन को मानसिकता बताते कहा कि हम इस देवभूमि जैसी जगह को छोड़ रहे हैं जहां कभी कोई बिना दूध और भोजन का नहीं रहा।

ग्रामीण सचिन जोशी ने बताया पलायन की मार झेल रहे भाटगांव के ग्रामीणों द्वारा भगवान चंदनी नाग का भव्य मंदिर बनवाया गया और इस अवसर पर दिव्य पुराणों का संगम किया गया है उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में सद्बुद्धि आए और धर्म की विजय हो ।

आपको बताते चलें उत्तराखंड के पर्वतीय जनपद पलायन की गहरी मार झेल रहे हैं वहीं इन वीरान होते गांव को गुलजार करने की भी काफी कोशिश की जा रही है, ग्राम वासियों और देश विदेशों में रह रहे प्रवासियों द्वारा समय समय पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं जिस कारण गांव वीरान हो रहे घरों में समय समय दरवाजे खुलते रहें और गांव में रौनक बनी रहे। 

पुराणों के संगम में कथावाचक सुरेन्द्र दत्त सेमवाल शास्त्री द्वारा विष्णु महापुराण और भगवती कृष्ण शास्त्री द्वारा हरिवंश पुराण व राजेश शास्त्री द्वारा देवी भागवत व श्रीमद्धभागवत पुराण सचिदा नंद जोशी के द्वारा श्रवण करवाया जा रहा है, वहीं यज्ञ आचार्य पंडित परशुराम पैन्यूली के मौजूदगी में सभी कार्यों को किया जा रहा है। इस सप्त दिवसीय पुराण संगम का समापन रविवार 04 मई को किया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेंद्र दत्त जोशी, कैलाश पैन्यूली, कपिल सुशांत पैन्यूली, ओम प्रकाश डंगवाल सूर्या पैन्यूली आदि मोजूद रहे।

 परिवार में मूर्तिराम जोशी, परेश्वर प्रसाद जोशी, देवेश्वर जोशी, वीरेंद्र दत्त जोशी, सचिन जोशी, रमेश जोशी, गंगा प्रसाद जोशी, विजय जोशी, लक्ष्मी जोशी, अरविंद जोशी, जमुना, गुरु प्रसाद, राहुल, सुमित, सशी, कमल, योगेश्वर, परमेश्वर, भानु, शैलेश, महावीर जोशी, सचिदा नंद जोशी, कुलभूषण, हरीश, नरेश, पिंकी जोशी आदि सदस्य तथा ग्रामीण कैलाश पैन्यूली, कपिल, सुशांत पैन्यूली, ओम प्रकाश डाँगवाल, सूर्या पैन्यूली, आदि मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

हेमन्त द्विवेदी बने श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष।
हेमन्त द्विवेदी बने श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति के अध्यक्ष। 04-05-2025 09:52 AM

ब्रेकिंग देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर "श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति" में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए, इस बार अध्यक्ष के अतिरिक्त दो उपाध्यक्ष भी नियुक्त किये गए , ...