ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


नई टिहरी।
टिहरी जिले की चुनावी परिस्थितियों और प्रशासनिक कार्यशैली को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी के एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी टिहरी से मुलाकात की। शिष्टमंडल का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने किया।
शनिवार को कांग्रेस शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जिले की मौजूदा स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। विशेष रूप से कांग्रेस नेताओं ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान रिटर्निंग अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उनका आरोप था कि रिटर्निंग अधिकारियों ने निष्पक्षता छोड़कर सत्ता पक्ष को फायदा पहुंचाने की मंशा से अन्य उम्मीदवारों के नामांकन पत्र मनमाने ढंग से खारिज किए।
कांग्रेस ने विशेष रूप से जौनपुर ब्लॉक की भुत्सी जिला पंचायत सीट का जिक्र किया, जहां एक महिला प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया गया था। हालांकि बाद में माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने प्रत्याशी को चुनाव लड़ने और चुनाव चिन्ह allot करने का आदेश दिया। इस घटना को शिष्टमंडल ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गहरा सवाल बताया।
कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की कि आगामी मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराया जाए, ताकि जनता का लोकतंत्र में विश्वास बना रहे।
इस अवसर पर राकेश राणा, शांति प्रसाद भट्ट, ज्योति प्रसाद भट्ट, आनंद सिंह बेलवाल, जयवीर सिंह रावत, आशा रावत, देवेंद्र नौडियाल, ममता उनियाल और नवीन सेमवाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...