ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...



घनसाली : घनसाली विधानसभा के राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में युवा कल्याणविभाग की ओर सेनिर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का कार्य करीब 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। इन दिनोंदीवार, टॉयलेट, चेंजिंग रूम बनाने का कार्य किया जा रहा है। तीन माह के भीतर यह सभी कार्य पूरा होने की उम्मीद है।
घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह व ब्लॉक प्रमुख प्रशासक बसुमति घणाता ने बताया कि सीएम घोषणा के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग करीब १० 90 लाख रुपये की लागत से राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणि बडोनी के पैतृक गांव अखोड़ी में मिनी स्टेडियम बना रहा है। यहां पर विस्तार की अपार संभावना है। ऐसे में भविष्य में इसे वृहद स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा। विधायक ने सीएम पुष्कर सिंह धामी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य का आभार जताया है। बताया कि 100 गुणा 70 मीटर क्षेत्रफल में अभी स्टेडियम बनाया जा रहा है। जिसे 120 गुणा 90 मीटर किया जाएगा। स्टेडियम बनने से स्थानीय छात्र-छात्राओं को खेल की सुविधा मिलेगी। वहीं ब्लॉक और जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं भी यहां पर कराई जा सकेंगी।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता और समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस बाबत युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी का कहना है कि मैदान का विस्तारीकरण और फिलिंग वर्क पूरा हो गया है। अब दीवार, टॉयलेट, वेटिंग रूम आदि के कार्य किए जाने हैं। उम्मीद है कि जून माह तक यह सभी कार्य पूरा हो जाएंगे।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...