Tehri: जखन्याली के नौताड़ में फिर बड़ी आपदा को दावत दे रही दरारें, शपथ से पहले जनता के बीच सक्रिय हुए ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी।
27-08-2025 10:38 PM
घनसाली
टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित जखन्याली गांव के नौताड़ क्षेत्र में लगातार जमीन खिसकने और दरारें पड़ने से ग्रामीणों के बीच भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका पहले भी कई बार आपदा की चपेट में आ चुका है और अब फिर से खतरा मंडरा रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार वर्ष 2013 और 2024 में इसी स्थान पर आई आपदाओं ने गांव को गहरे जख्म दिए थे। इन आपदाओं में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और आज भी उनके परिवार उस दर्दनाक याद को भूल नहीं पाए हैं।
ग्रामीण चंद्रमोहन नौटियाल और हरी कृष्ण नौटियाल का कहना है कि वे वर्षों से विस्थापन की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उनका कहना है –
“हम हर बरसात मौत के साये में जीते हैं। आखिर कब हमारी सुध लेगी सरकार? क्या हमारी जान की कोई कीमत नहीं?”
जखन्याली गांव में नौताड़ की जमीन पर लगातार आ रही दरारों से दहशत में जी रहे ग्रामीणों के बीच हाल ही में निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी पहुंचे। उन्होंने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
राजीव कंडारी ने कहा कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और विस्थापन की दिशा में जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है।
गौर करने वाली बात यह है कि राजीव कंडारी ने अभी अपने पद की शपथ भी नहीं ली है, लेकिन वे लगातार जनता के बीच सक्रिय नजर आ रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने गांवों में दैविया आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का पूरा विवरण तैयार कर तहसील या ब्लॉक स्तर पर रिपोर्ट करें।
उन्होंने साफ कहा – “अगर कहीं कोई सुनवाई नहीं होती है तो सीधे मुझे अवगत कराएं, मैं खुद कार्रवाई कराऊंगा।”
ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख से तत्काल राहत और सुरक्षित स्थान पर विस्थापन की मांग उठाई। लोगों का कहना है कि वर्ष 2013 और 2024 में भी इसी क्षेत्र में भीषण आपदा आई थी, जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
स्थानीय लोगों ने कहा कि अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा, बल्कि उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाना बेहद जरूरी है।