ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


वाचस्पति रयाल, नरेंद्रनगर
टिहरी जनपद के विकासखंड नरेंद्रनगर स्थित एक और गांव बिलोगी के ग्रामीण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की जद में आने से ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं,
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के नीचे से रेलवे टनल का निर्माण हो रहा है, हैवी ब्लास्टिंग के धमाकों से मकानों पर दरारें पड़ती जा रही हैं, लाखों के मकान बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं,
इस संबंध में सूचना जिला प्रशासन व रेलवे विकास निगम को फरवरी में भेज दी गई थी, मगर अब तक कोई गांव की सुध लेने तक नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में अत्यधिक आक्रोश है,
ग्रामीणों का आरोप है कि हैवी ब्लास्टिंग के चलते गांव क्षेत्र में पानी के प्राकृतिक स्रोत सूख गए हैं, बरसात में भी लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं,
ग्रामीणों का कहना है कि वे रेल परियोजना का विरोध नहीं कर रहे हैं, मगर नुकसान की भरपाई तो की जानी चाहिए,
ग्रामीणों ने गांव में बैठकर कर मांग है कि प्रशासन व रेलवे विकास निगम दरारों का सर्वे व जांच कर उचित मुआवजा देने के साथ पूरे गांव को विस्थापित करे, वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं से नहीं सुना गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...