टिहरी बांध का जलस्तर 827 आरएल मीटर पहुंचा, 830 आरएल मीटर तक किया जा सकता है भराव।
05-09-2025 08:48 PM
टिहरी गढ़वाल:-
टिहरी बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को यह स्तर 827 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। बांध की भराव क्षमता 830 आरएल मीटर तक निर्धारित है, जबकि इसकी कुल क्षमता 840 आरएल मीटर मानी जाती है।
टिहरी बांध परियोजना के निदेशक एल.पी. जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से बांध में लगातार पानी का बहाव बढ़ रहा था। भागीरथी और भिलंगना नदियों से पहले जहां प्रतिदिन 2000 क्यूमैक्स पानी आ रहा था, वहीं अब यह घटकर 1200 क्यूमैक्स रह गया है।
उन्होंने बताया कि जल स्तर सुरक्षित सीमा में है और बांध प्रबंधन की टीम लगातार पानी के प्रवाह और स्तर पर नजर बनाए हुए है। मौसम की स्थिति और बारिश के असर के अनुसार जल प्रबंधन की प्रक्रिया आगे तय की जाएगी।
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर पानी का बहाव इसी तरह नियंत्रित स्तर पर रहता है तो बांध में अतिरिक्त जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी। वहीं, मानसून के दौरान बांध का जलस्तर स्थिर रहना आसपास के क्षेत्रों के लिए राहत की खबर है।