Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, tehri garhwal: टिहरी के देव का चीन में कमाल, शानदार उपलब्धियों पर भारत में धमाल।

29-07-2023 06:39 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल:- 

    जनपद टिहरी गढ़वाल के केमरया सौड़ के लाल ने अपने देश के साथ साथ चाइना में भी अपने हुनर का डंका बजाया हैं। देव रतूड़ी जहा एक तरफ चीनी फिल्म इंड्ट्री में चर्चित चेहरा बन कर है। चाईनीज फिल्मों में भी अभिनेता के रूप में उभर रहा हैं। वहीं आज वह विदेशी धरती पर आठ इंडियन रेस्टोरेंट का मालिक भी है। इन दिनों देव रतूड़ी उत्तराखंड में अपने पैतृक गांव आ रखे है जहा पर वह अपने परिजनों व दोस्तो से आगामी योजनाओं पर चर्चा की है। 

    विकास खंड भिलंगना में पट्टी केमर के ग्राम केमरया सौड़ में जन्मे देव रतूड़ी आज देश ही नहीं विदेश में भी अपनी कब्लियत का लोहा बनवा रहे है। देव की प्रारम्भिक शिक्षा अपने ही के राईका इंटर कॉलेज चमियाला(लाटा) में हुई है दसवीं की पढ़ाई करने के बाद देव रतूड़ी वर्ष 1998 में अपने भविष्य की तलाश में घर से बारह निकले और दिल्ली जाकर फिल्मों में काम करने के जुनून से मार्शल आर्ट सीखा फिर कुछ समय दिल्ली में रहने के बाद हीरो बनने के लिए मुंबई रवाना हो गए देव रतूड़ी का असली और घर का नाम द्वारिका प्रसाद रतूड़ी है जिसे चाइना में जाकर बदल कर देव रतूड़ी कर दिया गया देव रतूड़ी से बातचीत में उन्होंने बताया कि सात से आठ वर्ष तक मुंबई में रह कर होटल में काम करने के साथ साथ कुछ टीवी सो और नाटक प्रोग्रामो में हिस्सा लिया वहीं से फिल्मों में जाने की और दिलचस्पी बढ़ गई वर्ष 2005 में देव रतूड़ी चाइना पहुंच गए विदेशी धरती पर पहुंचने के बाद देव शुरुवात में वहां एक होटल में वेटर के रूप में काम किया फिर उसी में मैनेजर का पद संभाला और वर्ष 2013 में देव रतूड़ी ने पहला इंडियन रेस्टोरेंट खोला और आज वह चाइना में 8 रेस्टोरेंट के मालिक है जिस में 50 से अधिक भारतीय को रोजगार मिल रहा हैै देव रतूड़ी ने बताया कि चाइना में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पिछले 18 वर्षो से चाइना में रह रहे हैं।

    देव रतूड़ी ने बताया कि वह अभी तक 35 से अधिक चाईनीज फिल्मों के काम कर चुके हैं साथ उन की पहचान चाइना के उद्योगपतियों में शामिल हैं समान्य परिवार में जन्मे देव ने बातचीत में कहा कि अब्वार्श 2024 के बाद वह अपने देश में भी फिल्म इंडस्ट्री ज में काम करेंगे देव ने कहा कि जब ने अपने देश के प्रमुख त्योहारो पर अपने सभी इंडियन रेस्टोरेंट में बड़ी धूम धाम से बनाते है।साथ ही भारतीय वेश भूषा को संजोय रखने के लिए रतूड़ी ने अपने सभी रेस्तरां में रखे है जिन्हे चाईनीज खूब पसंद करते है देव ने कहा कि 2025 तक उन का 200 से अधिक भारतीय को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...