Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: राइका डांगी नैलचामी में मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के चेक वितरण

25-03-2025 07:56 PM

घनसाली:- भिलंगना ब्लॉक के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज डांगी नैलचामी में मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 6th,7th, 9th,11th छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप मे चेक वितरित किए गए। 

सोमवार को राइका नैलचामी में वर्ष 2024-25 में विद्यालय के कक्षा 6 में 2 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ । जिन्हें प्रतिमाह,₹600 प्राप्त होते हैं, अतः एक छात्र-छात्रा को 7200.00 का चेक दिया गया । कक्षा 7 में उन्हें प्रतिमाह ₹700 तथा कक्षा आठवीं में उन्हें ₹800 प्रतिमाह प्राप्त होंगे ।

विगत वर्ष 2023,2024 मैं कक्षा 6 से 3 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ , जिन्हें 1 साल की धनराशि प्रति छात्र 8400 का चेक दिया गया ।

वर्ष 2024, 25 में मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में कक्षा 9th में हमारे विद्यालय से नौ बच्चों का चयन हुआ । जिन्हें कक्षा 9 मे प्रतिमाह ₹900 यानी 1 साल में 10800 का चेक दिया गया। कक्षा 10 में इन्हें प्रतिमाह ₹1000 प्राप्त होंगे । यानी 1 वर्ष में₹12000 प्राप्त होंगे। 

विद्यालय शिक्षक संजय गुसाईं ने बताया कि हमारे विद्यालय से वर्ष 2023-24 में कक्षा 10 में दो छात्र-छात्राओं के 80% से अंक प्राप्त हुए। 

जिसमें कुमारी खुशी कुकरेती, अनमोल राणा को 1 साल की छात्रवृत्ति प्रति छात्र 14400 का चेक दिया गया ।

हमारे विद्यालय से आज दिनांक 24 मार्च 2024 को 165600 के चेक छात्र छात्रों को वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति से छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति काफी रुचि उत्पन्न हुई।

तथा छात्र-छात्राओं को काफी धनराशि भी प्राप्त हुई, जो एक सामान्य परिवार के लिए बहुत काफी है। जिससे वे भी अपने स्कूल के आवश्यक सामग्री को क्रय कर सकते हैं ।

मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा कक्षा 6 और कक्षा 9th में आयोजित की जाती है । अगर कोई छात्र इस परीक्षा में निकल जाता है तो उसे प्रतिमाह कक्षा 6 में ₹600 कक्षा 7 में ₹700 तथा कक्षा 8 में ₹800 प्राप्त होगी।

वहीं उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं कक्षा 9 में निकलती है उसे प्रतिमाह कक्षा 9 में ₹900 , कक्षा दसवीं में 1000 प्रतिमाह प्राप्त होगी।



ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प
बालगंगा और बूढ़ा केदार मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठकें आयोजित, कार्यकर्ताओं ने लिया जनसेवा का संकल्प 13-09-2025 09:54 PM

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...