ताजा खबरें (Latest News)

ब्रेकिंग टिहरी:- टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील के गोनगढ़ पट्टी स्थित पौनाडा के पास दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो की मौत व तीन लोगों को रैफर कर दिया गया है। सोमवार देर शाम दुध्याड़ी देवी दर्शन करने आय...




घनसाली:- भिलंगना ब्लॉक के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज डांगी नैलचामी में मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कक्षा 6th,7th, 9th,11th छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप मे चेक वितरित किए गए।
सोमवार को राइका नैलचामी में वर्ष 2024-25 में विद्यालय के कक्षा 6 में 2 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ । जिन्हें प्रतिमाह,₹600 प्राप्त होते हैं, अतः एक छात्र-छात्रा को 7200.00 का चेक दिया गया । कक्षा 7 में उन्हें प्रतिमाह ₹700 तथा कक्षा आठवीं में उन्हें ₹800 प्रतिमाह प्राप्त होंगे ।
विगत वर्ष 2023,2024 मैं कक्षा 6 से 3 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ , जिन्हें 1 साल की धनराशि प्रति छात्र 8400 का चेक दिया गया ।
वर्ष 2024, 25 में मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा में कक्षा 9th में हमारे विद्यालय से नौ बच्चों का चयन हुआ । जिन्हें कक्षा 9 मे प्रतिमाह ₹900 यानी 1 साल में 10800 का चेक दिया गया। कक्षा 10 में इन्हें प्रतिमाह ₹1000 प्राप्त होंगे । यानी 1 वर्ष में₹12000 प्राप्त होंगे।
विद्यालय शिक्षक संजय गुसाईं ने बताया कि हमारे विद्यालय से वर्ष 2023-24 में कक्षा 10 में दो छात्र-छात्राओं के 80% से अंक प्राप्त हुए।
जिसमें कुमारी खुशी कुकरेती, अनमोल राणा को 1 साल की छात्रवृत्ति प्रति छात्र 14400 का चेक दिया गया ।
हमारे विद्यालय से आज दिनांक 24 मार्च 2024 को 165600 के चेक छात्र छात्रों को वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति से छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति काफी रुचि उत्पन्न हुई।
तथा छात्र-छात्राओं को काफी धनराशि भी प्राप्त हुई, जो एक सामान्य परिवार के लिए बहुत काफी है। जिससे वे भी अपने स्कूल के आवश्यक सामग्री को क्रय कर सकते हैं ।
मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा कक्षा 6 और कक्षा 9th में आयोजित की जाती है । अगर कोई छात्र इस परीक्षा में निकल जाता है तो उसे प्रतिमाह कक्षा 6 में ₹600 कक्षा 7 में ₹700 तथा कक्षा 8 में ₹800 प्राप्त होगी।
वहीं उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं कक्षा 9 में निकलती है उसे प्रतिमाह कक्षा 9 में ₹900 , कक्षा दसवीं में 1000 प्रतिमाह प्राप्त होगी।
ब्रेकिंग टिहरी:- टिहरी जनपद के बालगंगा तहसील के गोनगढ़ पट्टी स्थित पौनाडा के पास दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो की मौत व तीन लोगों को रैफर कर दिया गया है। सोमवार देर शाम दुध्याड़ी देवी दर्शन करने आय...