Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: जिलाधिकारी ने जनता दरबार में सुनी जन शिकायतें, अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश

22-09-2025 06:29 PM

नई टिहरी।

जनपद मुख्यालय नई टिहरी में सोमवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जन समस्याओं को सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़ी 44 जन शिकायतें दर्ज की गईं।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की भौतिक उपस्थिति अनिवार्य होगी ताकि शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पोर्टल एवं सीएम जन समर्पण पोर्टल पर लंबित शिकायतों की भी समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता और समयबद्धता का पालन हो। साथ ही, एक से अधिक बार दर्ज होने वाली लंबित शिकायतों का अलग विवरण तैयार करने को कहा गया।

आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर समीक्षा

डीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़क बहाली की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में संचालित और बंद स्कूलों की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिए कि प्रभावित गांवों में पशुओं का चेकअप कर प्रतिदिन गांववार रिपोर्ट दी जाए।

पेयजल विभाग ने जानकारी दी कि तोलियाकाटल, भरवाकाटल, सौंदणा और रगड़गांव में आपूर्ति बहाल कर दी गई है, वहीं सकलाना पट्टी के लिए अतिरिक्त पाइप भेजे जा रहे हैं।

जनता दरबार में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी रखीं—

ग्राम टटोर निवासी मनोज सिंह ने खतौनी में दर्ज अशुद्ध नाम को ठीक करने और गंभीर सिंह ने खाता खतौनी अभिलेखों की जांच की मांग की। इस पर एसडीएम धनोल्टी को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

ग्राम नैचोली के ग्रामीणों ने नागराजा मंदिर के जीर्णोद्धार और मुख्य सड़क से गांव तक पैदल मार्ग निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने की मांग रखी। इस पर डीडीओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार सड़क, शिक्षा, आपदा, पुनर्वास, पेयजल, बाल विकास सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों को दर्ज कर अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, आईएसए प्रशिक्षु स्नेहिल कुंवर सिंह, एडीएम ए.के. सिंह, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, सीएमओ श्याम विजय, पीडी डीआरडीएपी एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी जनपद के धनोल्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक हेली से पहुँचा राहत सामग्री।
टिहरी जनपद के धनोल्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक हेली से पहुँचा राहत सामग्री। 22-09-2025 04:37 PM

धनोल्टी, टिहरी:- विगत दिनों 15 व 16 सितंबर को आई भीषण आपदा के बाद धनोल्टी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। आपदा प्रभावित गांवों तक सड़क मार्ग बाधित होने के कारण प्रशासन द्वार...