ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
नई टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को जिला सभागार नई टिहरी में संबंधित अधिकारियों के साथ मासिक स्टाफ बैठक की। उन्होंने क्रमवार राजस्व वाद, फौजदारी वाद, राजस्व वसूली, मजिस्ट्रीयल जांच, ऑडिट आपत्ति, खतौनी नकल, अनावासीय/आवासीय भवन निर्माण, पुनर्वास/ विस्थापन, पुलिस थाने, पार्किंग आदि पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने घनसाली में आई आपदा के दौरान अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इनमें एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह, तहसीलदार घनसाली हरीश जोशी, नायब तहसीलदार बालगंगा बीरम सिंह, नायब तहसीलदार घनसाली महेशा शाह शामिल हैं। इसके साथ ही सभी एसडीएम और तहसीलदारों को सीयूजी नम्बर के सिम भी उपलब्ध कराये गये।
जिलाधिकारी ने तहसील स्तर की कोर्ट में पांच साल से अधिक लम्बित केसों को जीरो करने के निर्देश संबंधित एसडीएम को दिये। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए तहसीलदारों को वसूली को लेकर रिव्यू कर बढ़ाने को कहा गया। जिलाधिकारी ने पुनर्वास/विस्थापन को लेकर सभी गांवों का सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने, इस्टीमेट/रिवाइस रिपोर्ट उपलब्ध कराने एवं आपदा के तहत दिये गये मुआवजे की फाइलों का सेल्फ ऑडिट करने को कहा गया। एसडीएम को राजस्व क्षेत्र के ऐसे केस जो सामान्य पुलिस को ट्रांसफर किये गये हैं, को लेकर पुलिस से समन्वय करते हुए मॉनिटरिंग करने को कहा गया। एसडीएम धनोल्टी को तहसील नैनबाग के नवनिर्मित भवन में जल्द कार्यालय को शिफ्ट करने को कहा गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने घनसाली में गुलदार प्रभावित क्षेत्र में हाईस्कूल एवं इण्टर के विद्यार्थियों हेतु बस लगाने, महरगांव, पूर्वालगांव एवं भोंटगांव में झाड़ी कटान करवाने के निर्देश संबंधितों को दिये। जिलाधिकारी ने सीओ टिहरी, डीएसओ, आबकारी अधिकारी, एआरटीओ, खाद्य अभिहित अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों से विभागीय कृत कार्यवाही की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। एआरटीओ को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत बिना हेल्मेट वाहन चलाने, ओवर स्पीट और वाहन चलते मोबाइल का प्रयोग करने पर सख्ती से कार्यवाही करने को कहा। खाद्य अभिहित अधिकारी को त्यौहारी सीजन के चलते दुकानों एवं गाड़ियों में चेकिंग कर रिपोर्ट समय से भेजने को कहा गया।
जिला पूर्ति अधिकारी ने विभागीय कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड धारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नमक पोषण योजना में हर माह प्रति कार्ड 01 किलो आयोडीन नमक 08 रूपये की दर से वितरित किया जा रहा है। सीओ टिहरी ने सदर मालखाने में डबल लॉक किये जाने की बात कही।
बैठक में एडीएम के.के. मिश्र, सीओ टिहरी औसीन जोशी, एसडीएम देवेन्द्र नेगी, सोनिया पंत, मंजू राजपूत, संदीप कुमार, अपूर्वा सिंह, एआरटीओ संदीप राज, डीएसओ मनोज डोभाल, आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह, खाद्य अभिहित अधिकारी मनोज, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित हरीश जोशी, बिरम सिंह पंवार व समस्त तहसीलदार, कानूनगो, जिला कलेक्ट्रेट के पटल सहायक उपस्थित रहे।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...